0.9 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

फिर दिखेगा सनी देओल का एक्शन अवतार, कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, रणदीप हुडा का रोल भी है दमदार

Must read



नई दिल्ली. बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर दुनिया भर में 12,500 स्क्रीन पर अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा: द रूल’ के साथ जारी किया गया है.

बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल एक बार फिर से पर्दे पर एक्शन अवतार से भौकाल मचाने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर सामने आ चुका है. इस फिल्म में एक्शन और सस्पेंस कूट-कूट कर भरा है. सनी देओल का तगड़ा एक्शन देखने को मिला है. टीजर देखकर आपको एकदम साउथ इंडियन मसाला फिल्मों की याद आ जाएगी. एक्टर की बाकी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी आपका दिल जीत लेगी.

जब बांग्लादेश में थे चंकी पांडे, मिली थी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी, सालों बाद किया खुलासा

दर्शकों को सीट बांध रखने की करेगी काम
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इस एक्‍शन फिल्‍म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. फिल्म में दमदार एक्शन की तरह ही कहानी भी जबरदस्‍त है. ‘जाट’ का संगीत थमन एस ने तैयार किया है. इसकी सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने भाली है. इसका संपादन नवीन नूली ने संपादन की देखरेख में किया गया है. एक्शन कोरियोग्राफर अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट की तकनीकी टीम ने शानदार स्टंट और एक्शन सीक्वेंस पेश करने का वादा किया है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगे.

दमदार है ‘जाट’ का टीजर
‘जाट’ का टीजर तेलुगू सिनेमा के सिग्नेचर हीरो बिल्ड-अप स्टाइल में शुरू होता है. आपको सनी का चेहरा नहीं दिखाया जाता. कुछ आदमी पीट-पाटकर छत से लटकाए हुए दिखते हैं और एक किरदार पूछता है ‘कौन है ये? आया कहां से है? और तेरे पीछे क्यों लगा है?’ फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है.

बता दें कि इससे पहले सनी देओल ‘गदर 2’ में नजर आए थे, जो 2023 में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दरअसल सनी देओल के लिए 2023 एक बेहतरीन साल रहा क्योंकि उनकी सभी फि‍ल्मों ने बॉक्स-ऑफि‍स पर धमाल मचा दिया, जिसमें धर्मेंद्र अभिनीत ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, सनी देओल अभिनीत ‘गदर 2’ शामिल हैं.

Tags: Entertainment news., Randeep hooda, Sunny deol



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article