Last Updated:
शाहिद कपूर, स्टारकिड होते हुए भी 100 ऑडिशन में रिजेक्ट हुए और बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना किया. 2006 में ‘विवाह’ हिट रही और अब वे 300 करोड़ के मालिक हैं.
हाइलाइट्स
- शाहिद कपूर ने 100 ऑडिशन में रिजेक्शन झेला.
- 2006 में ‘विवाह’ हिट रही, शाहिद 300 करोड़ के मालिक बने.
- शाहिद अब टॉप एक्टर्स में से एक हैं, ओटीटी पर भी काम कर रहे हैं.
ये कहानी है एक स्टारकिड की. जिनकी मां और पिता दोनों फिल्मों का हिस्सा रहे. मगर जब स्टारकिड ने काम करना शुरू किया तो कई तरह की चीजें फेस की. ये स्ट्रगल था उनके हिस्से का. एक बार तो उन्होंने खुद बताया था कि उन्होंने 100 फिल्मों का ऑडिशन दिया था लेकिन रिजेक्ट हो रहे थे. तो चलिए इस एक्टर से रूबरू करवाते हैं.
ये एक्टर आज के समय 300 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है. मगर एक वक्त ऐसा भी था जब इन्होंने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखा. एक बार तो हुआ ऐसा कि 1 ही महीने में इनकी तीन तीन फिल्में फ्लॉप हो गईं. मगर समय का चक्का घूमा और फिर इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ और आज के समय में ये सुपरस्टार हीरो हैं.