6.1 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

जिस फोन से मिली थी शाहरुख को धमकी, उस फैजान का हैरान करने वाला है खुलासा, 'मेरा फोन चोरी …'

Must read


नई दिल्ली. शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद से वह चर्चा में छाए हुए हैं. मुंबई पुलिस को एक कॉल मिला था, जिसमें शाहरुख को धमकी दी गई थी. सूत्रों ने News18 को बताया कि कॉल करने वाला रायपुर में हैं. CNN News18 ने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसके नाम पर फोन नंबर रजिस्टर्ड था. बातचीत में सामने आया कि फोन इस्तेमाल करने वाले फैजान का 2 नवंबर को फोन चोरी हो गया था. इसके बारे में उसने शिकायत भी दर्ज कराई थी.

हाल ही में बातचीत में संदिग्ध ने बताया कि उसने 2 नवंबर, 2024 को अपना मोबाइल फोन खोने के बाद एफआईआर भी कराई थी. फोन खोने के तुरन्त बाद ही उसने रायपुर के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस किसी को भी वह नंबर मिला उसने इसका दुरुपयोग कर शाहरुख खान को धमकी भरी कॉल किया है.

विनोद खन्ना की वो फिल्म, जिसकी वजह से ढेर हुई थी ऋषि कपूर की जबरदस्त मूवी, एक्टर की हालत देख सकपका गए थे राज कपूर

फैजान ने किया खुलासा
फैजान ने बताया है कि उन्होंने हर तरह से शिकायत की और इस केस के बाद मुंबई पुलिस आज सुबह आई और मेरा बयान दर्ज करके ले गई. मुंबई पुलिस ने मुझे बताया कि आपके नंबर से धमकी भरी कॉल की गई है, मैंने उन्हें बताया कि मैंने 2 नवंबर को अपना मोबाइल खो दिया था और स्थानीय स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फिर 5 नवंबर को ये खुलासा हुआ कि मुंबई पुलिस को 5 नवंबर को धमकी भरी कॉल मिला था.

धमकी देने वाले ने खुद को बताया था हिंदुस्तानी
जब शाहरुख को ये धमकी भरा कॉल आया, उस वक्त व्यक्ति ने खुद को ‘हिंदुस्तानी’ बताया था. उसने दावा किया कि वह उस वक्त मन्नत, शाहरुख खान के घर के बाहर खड़ा था जब उसने कॉल किया था. धमकी देते हुए शख्स ने कहा था कि अगर शाहरुख खान ने मुझे 50 लाख नहीं दिए, तो मैं उसे मार दूंगा. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में मामला भी दर्ज किया गया था. धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें कि साल 2023 से ही शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जब उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें पठान और जवान की सफलता के बाद से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मुंबई पुलिस ने शाहरुख को Y+ सुरक्षा दी थी.

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article