Last Updated:
पहली ही फिल्म से निकाल दिया गया, करियर में लगातार असफलताएं मिलीं, लेकिन फिर ऐसी वापसी की कि नेशनल अवॉर्ड जीत लिया और 1200 करोड़ के एम्पायर के मालिक बन गए! आखिर कौन है ये सुपरस्टार?
सैफ अली खान इस फिल्म से हुए बाहर…(फोटो साभार- instagram…@saifalikhan_online)
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान ने नेशनल अवॉर्ड जीता.
- सैफ की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये से अधिक है.
- सैफ की पहली सोलो हिट फिल्म ‘हम तुम’ थी.
नई दिल्ली : ये कहानी है बॉलीवुड के ऐसे स्टार कि जो आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. न ही दौलत-शोहरत का. फलता-फूलता परिवार भी है. मगर इसकी शुरुआती कहानी ऐसी नहीं थी. बड़े नामी परिवार से आने वाले इस नौजवान ने बॉलीवुड में खूब धक्के खाए. शुरुआत में तो असफलताओं का सामना भी किया. इतना ही नहीं, पहली फिल्म से इन्हें बाहर भी कर दिया गया. जैसे-तैसे फिल्में हासिल की तो फिर कई फ्लॉप फिल्में झेलनी पड़ीं. मगर कहते हैं न, डटे रहने वालों की कभी हार नहीं होती. बस ऐसा ही हुआ इस कलाकार के साथ. जो आगे चलकर हिट भी हुआ और ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी. आज के समय में ये एक्टर नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित हैं और उनकी कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये एक्टर कोई और नहीं सैफ अली खान है.
1993 में सैफ अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. क्रिकेट दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी और फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे होने के वजह से उन्हें फिल्मी करियर शुरू करने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी पहली फिल्म ‘बेखुदी’ से उन्हें बाहर कर दिया गया. ये फिल्म सैफ और काजोल की पहली फिल्म बनने वाली थी, लेकिन डायरेक्टर राहुल रवैल उनके परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे. उन्होंने सैफ को हटा दिया और उनकी जगह कमल सदाना को कास्ट कर लिया. ये झटका सैफ के करियर के लिए बड़ा झटका हो सकता था, लेकिन उन्होंने इसे अपनी इंस्पीरेशन बना लिया.
स्ट्रगल के बाद मिली सफलता
सैफ अली खान की पहली रिलीज फिल्म ‘परंपरा’ (1993) थी, जो एक बड़े बैनर की फिल्म थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. हालांकि, उन्होंने मैं ‘खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘कच्चे धागे’ और ‘क्या कहना’ जैसी फिल्मों से सफलता पाई, लेकिन ये सभी मल्टी-स्टारर फिल्में थीं.
‘हम तुम’ से करियर ने पकड़ी रफ्तार
सैफ के करियर में असली मोड़ 2004 में आई फिल्म ‘हम तुम’ से आया. ये उनकी पहली सोलो हिट फिल्म बनी और उन्हें इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के लिए पहले ऋतिक रोशन, आमिर खान और विवेक ओबेरॉय को अप्रोच किया गया था, लेकिन आखिरकार ये सैफ के हिस्से आई और उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
इसके बाद उन्होंने ‘सलाम नमस्ते’, ‘रेस’, ‘लव आज कल’ और ‘कॉकटेल’ जैसी हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई.
1200 करोड़ के मालिक
siasat.com के मुताबिक, सैफ अली खान सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक नवाब भी हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद, उन्हें पटौदी खानदान की विरासत मिली. उनकी कुल संपत्ति लगभग 1200 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जो फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अन्य बिजनेस वेंचर्स से आई है. वो एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये और ब्रांड प्रमोशन के लिए 1-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
पर्सनल लाइफ और फैमिली
सैफ अली खान की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है. उन्होंने पहले अमृता सिंह से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे – सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. बाद में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे – तैमूर और जेह हैं.
आज सैफ अली खान सिर्फ एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन और नवाबी विरासत के मालिक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
Mumbai,Maharashtra
March 05, 2025, 13:16 IST
पहले फ्लॉप, फिर टॉपम-टॉप! डेब्यू फिल्म जिसे कर दिया था गेट आउट