3.4 C
Munich
Saturday, March 15, 2025

सुभाष घई को याद आई फ्लॉप फिल्म, जिसके रिलीज होते ही ऋषि कपूर का हुआ था बुरा हाल, विलेन बनकर छा गए थे प्राण नाथ

Must read


Last Updated:

‘एक हसीना थी’..’ओम शांति ओम’ जैसे गानों को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. साल 1980 में आई फिल्म के इन गानों को लोगों ने दीवाना बना दिया था. फिल्म में ऋषि कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म की असफलता का ऋषि कपूर …और पढ़ें

वायरल हो रही 45 साल पुरानी फोटो

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.
  • फिल्म की असफलता से ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे.
  • सुभाष घई ने ‘कर्ज’ की शूटिंग की तस्वीर शेयर की.

नई दिल्ली. ऋषि कपूर की वो फिल्म जिसके गाने काफी पसंद किए गए थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. साल 1980 में उनकी एक शानदार फिल्म जब फ्लॉप हुई तो वह सेट पर कांपने लगे थे. उन्हें देखकर खुद राज कपूर भी काफी घबरा गए थे.

साल 1980 में रिलीज हुई उस फिल्म का नाम है ‘कर्ज’. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा नहीं दिखा पाई थी. लेकिन अब तो ऋषि कपूर की सबसे पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन इसी फिल्म की असफलता एक्टर झेल नहीं पाए थे.

सभाष घई को याद आई फिल्म
फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की हाल ही में एक फोटो शेयर की है. ये फोटो फिल्म ‘कर्ज’ के शूटिंग के दौरान की है. 1980 में रिलीज हुई फिल्म से जुड़ी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर सिगरेट पीते दिखाई दिए, फोटो से समझ आता है कि सेट पर निर्देशक किसी सीन के लिए निर्देश दे रहे हैं. सुभाष घई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “यकीन नहीं होता…45 साल पहले ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज का निर्देशन किया.

ऋषि कपूर का दिशा बेबाक अंदाज

कैमरा फैस नहीं कर पा रहे थे सुपरस्टार
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में कई अनसुने किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने ये भी लिखा था कि, ‘मैं बुरी तरह डिप्रेशन था. वह सेट पर जाते तो कैमरे का सामना नहीं कर पाते, मेकअप रूम में जाकर अकेले बैठे रहते थे और बार-बार पानी मांगा करते थे. उन्होंने लिखा मैं कांप उठता था और लगता था कि बेहोश हो जाऊंगा. इस फिल्म की असफलता ने मेरा सारा कॉन्फिडेंस गिरा दिया था. इससे पहले ही ऋषि कपूर की नीतू कपूर से शादी हुई थी. ऋषि कपूर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि राज कपूर को भी चिंता होने लगी थी.

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई भी उस वक्त काफी निराश थे, उन्होंने कर्ज के साथ ही अपना बैनर लांच किया था, फिल्म के फ्लॉप होने पर उनकी इमेज को भी काफी नुकसान हुआ था. इससे पहले सुभाष घई ने 8 मार्च को दिवंगत अभिनेता प्रेम नाथ को याद किया था, जिन्होंने ‘कर्ज’ में विलेन की भूमिका निभाई थी. इस मौके पर घई ने कहा था कि जब कोई दिग्गज अभिनेता किसी फिल्म में छोटी भूमिका निभाता है, तो वह उस किरदार को यादगार बना देता है. सुभाष ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की एक झलक भी शेयर की थी.

homeentertainment

सुभाष घई को याद आई फ्लॉप फिल्म, जिसके रिलीज होते ही ऋषि कपूर का हुआ था…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article