5.2 C
Munich
Monday, March 17, 2025

रोमांटिक हीरो ने विलेन बन मचाया गदर, फिल्म को बैन करने की उठी मांग, ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर कूटे थे 585 करोड़

Must read


Last Updated:

संजय लीला भंसाली की फिल्में अक्सर रिलीज से पहले विवादों में आ जाती हैं. साल 2018 में तो वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था. फिल्म के टाइटल और लीड एक्ट्रेस के रोल को लेकर भी काफी तहलका मचा हु…और पढ़ें

आज भी नहीं भूले होंगे नेगेटिव रोल

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘पद्मावत’ 2018 में रिलीज से पहले विवादों में रही.
  • फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 585 करोड़ की कमाई की.
  • रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाकर इतिहास रचा.

नई दिल्ली. साल 2018 में सिनेमाघरों में ऐसी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दस्तक दी थी. जिसके रिलीज से पहले काफी बवाल काटा गया था. वैसे भी संजय लीला भंसाली की फिल्में ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीतती हैं बल्कि कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं. लेकिन इस फिल्म को तो बैन तक करने की नौबत आ गई थी.

साल 2018 में आई ये फिल्म काफी विवादों के बाद थिएटर तक पहुंची थीं. लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले खुद फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म लीड स्टार को धमकी तक दी गई थी. इस फिल्म पर ना सिर्फ काफी बवाल हुआ था, बल्कि इसमें कई बदलाव भी किए गए थे. फिल्म के गाने तो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं.

‘डर था कहीं कुछ…’, किसिंग सीन को लेकर घबराया खूंखार विलेन, अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस संग पकड़ा था रंगे हाथ

रिलीज से पहले मचा था गदर
साल 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वो फिल्म कोई और नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की ‘पद्मावत’ है. फिल्म को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. फिल्म को लेकर आरोप लगा था कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सब चौंक गए. फिल्म ने रिलीज होते ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

फिल्म को बैन करने की सुप्रीम कोर्ट से की थी मांग
इस फिल्म से जुड़े कई मुद्दा उस वक्त देश के कई हिस्सों में उठाए गए थे. कई लोग इसके समर्थन में सामने आए हैं तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में मोर्चा थाम कर बैठे थे.खुद फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था किउनकी फिल्म को लेकर गैर-जरूरी अफवाह उड़ाई गई. भंसाली ने कहा कि इस फिल्म में वो विवादास्पद ‘ड्रीम सीक्वेंस’ है ही नहीं जिसकी वजह से इसका विरोध किया जा रहा है. इतना ही नहीं फिल्म को बैन करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से भी की गई थी. लेकिन ने कोर्ट ने फिल्म को बैन करने से इनकार कर दिया था.

बता दें कि भंसाली की ‘पद्मावत’ का बजट 215 करोड़ बताया गया था. sacnilk के मुताबिक भारत में फिल्म ने 302 कोरड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 585 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म में रोमांटिक हीरो रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था. फिल्म में उनका लुक देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.

homeentertainment

रोमांटिक हीरो ने विलेन बन मचाया गदर, फिल्म को बैन करने की उठी थी मांग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article