बिपाशा बसु अपनी फिल्मों के साथ ही अपने रिलेशनशिप को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. जॉन अब्राहम और डिनो मोरिया संग उनका रिश्ता सबसे चर्चित था. दोनों को बिपाशा बसु ने कई साल तक डेट किया था, लेकिन आखिरकार किसी के साथ भी उनका रिश्ता मुकम्मल नहीं हो सका. हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड डिनो मोरिया ने 23 साल बाद अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है.
Source link
'बहुत मुश्किल हो रहा था…', ब्रेकअप के बाद जब साथ में करनी पड़ी फिल्म, एक्टर ने भारी मन से खूब दिए 'ऐसे-वैसे' सीन्स

