1.6 C
Munich
Thursday, February 13, 2025

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने राखी सावंत के लिए किया कुछ ऐसा, फोटो हुई वायरल

Must read


Last Updated:

राखी सावंत की तीसरी शादी की खबरें चल रही हैं, लेकिन पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने शादी से इंकार किया है. हानिया आमिर ने राखी का स्वागत करने की तैयारी की है, जिससे फैंस उत्साहित हैं.

राखी सावंत के लिए हानिया ने किया ऐसा काम….(फोटो साभार- instagram)

नई दिल्ली : राखी सावंत, बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन,’ इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी ने हाल ही में दावा किया था कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं, जो पाकिस्तानी सीरियल्स में इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आते हैं. हालांकि, डोडी खान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो राखी से शादी नहीं कर सकते, लेकिन उनके लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने का वादा किया.

इस बीच, पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर, जिनकी राखी सावंत ने पहले ही तारीफ की थीं, अब वो राखी का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रही हैं. हानिया ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एयरपोर्ट के बाहर ‘राखी जी’ का नाम लिखा हुआ कार्ड पकड़कर खड़ी हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं.

फैंस का दिलचस्प रिएक्शन

फैंस इस फोटो को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि हानिया राखी का स्वागत करने के लिए बेताब हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हानिया रॉक्ड, राखी जी शॉक्ड!’ और एक अन्य ने लिखा, ‘क्या! राखी जी मैं यहां हूं..’ हानिया का ये अंदाज राखी को जरूर पसंद आएगा, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा भी जारी है. लोग इस पोस्टर को देख तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

rakhi sawant

क्या राखी पाकिस्तान जाएंगी?





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article