Last Updated:
Emraan Hashmi Jannat: पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने हाल ही में ‘जन्नत’ फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि सेट पर पहली मुलाकात के दौरान इमरान हाशमी ने बहुत ठंडा रिस्पॉन्स दिया था और अपना मु…और पढ़ें
पाकिस्तानी एक्टर ने सालों बाद सुनाया किस्सा.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी एक्टर ने सालों बाद किया खुलासा.
- इमरान हाशमी ने किया था बुरा बर्ताव.
- बुरी तरह भड़क गया था पाकिस्तानी एक्टर.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में काम किया था और वह ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के पिता का भी किरदार निभा चुके हैं. हाल ही में जावेद शेख ने ‘जन्नत’ फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया और बताया कि इमरान हाशमी ने सेट पर उनसे काफी रूखा व्यवहार किया था, जिसकी वजह से वह बहुत गुस्सा हो गए थे.
यूट्यूब चैनल आज एंटरटेनमेंट पर एक वीडियो में शेयर किया गया है, जिसमें जावेद शेख ने ‘जन्नत’ की शूटिंग का किस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘महेश भट्ट प्रोड्यूसर थे और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए नए डायरेक्टर कुणाल को चुना था. जब मैंने इस प्रोजेक्ट को साइन किया, तो उन्होंने मुझे पूरी कहानी और सब कुछ समझाया, लेकिन तब तक मुझे इमरान हाशमी से मिलने का मौका नहीं मिला था.’


जावेद शेख ने सालों बाद बताया पूरा किस्सा.
इमरान हाशमी पर भड़क गए थे जावेद शेख
जावेद शेख ने आगे कहा, ‘हम शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका में न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गए. पहला सेट उसी स्टेडियम पर लगा था. वहां पर इमरान हाशमी भी पहुंच गए. मैंने उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया तो उन्होंने हाथ मिलाया, लेकिन अपना चेहरा घुमा लिया और निकल गए. मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने कहा कि वो अपने आपको क्या समझता है. शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान मुझे इतना सम्मान देते हैं, मुझे जावेद जी कहकर बुलाते हैं और यह मेरे साथ ऐसा कर रहा है.’
शूटिंग के दौरान इमरान से नहीं की बात
उन्होंने आगे बताया, ‘बाद में डायरेक्टर (कुणाल देशमुख) ने मुझसे रिहर्सल करने के लिए कहा और मैं तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि आइए इमरान हाशमी उधर बैठे हैं. मैंने कहा कि कहां बैठे हैं? मैंने कहा कि मैं क्यों आऊं. उनको बोलो कि वो इधर आए. मैंने कहा कि उनको इधर बुलाओ, मैं उधर नहीं जाऊंगा. फिर उनको आना पड़ा. मैंने तो उनकी तरफ देखा ही नहीं. फिर हम रिहर्सल करते रहे, शूटिंग के दौरान भी मैंने उनसे बात ही नहीं की. उनकी तरफ देखा ही नहीं.’
OTT पर नाना पाटेकर की फिल्म का कब्जा, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, दिल छू लेगी 2 घंटे 33 मिनट की कहानी
साल 2008 रिलीज हुई थी जन्नत फिल्म
बताते चलें कि ‘जन्नत’ (2008) एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन कुणाल देशमुख ने किया था. इसमें सोनल चौहान और समीर कोचर भी लीड रोल्स में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके दो सीक्वल्स – ‘जन्नत 2’ और ‘जन्नत 3’ भी बने. इमरान हाशमी को आखिरी बार जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘शो टाइम’ में देखा गया था. वह अगली बार ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आएंगे.
March 17, 2025, 11:32 IST
इमरान हाशमी ने सेट पर किया था बुरा बर्ताव, भड़क गया था पाकिस्तानी एक्टर