07
नाना पाटेकर ने जैसे तैसे अपनी जिंदगी संभाली और थिएटर करने लगे. आगे चलकर उन्होंने फिल्मों में भी मौका मिला. 1978 में उन्होंने गमन फिल्म से डेब्यू किया और आगे चलकर परिंदा, प्रहार, तिरंगा, क्रांतिवीर, खामोशी जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बने. तीन नेशनल अवॉर्ड्स और पद्मश्री से सम्मानित नाना पाटेकर अभी भी फिल्में बनाते हैं और काम करते हैं. कुछ समय पहले वह वनवास में नजर आए थे.