नई दिल्ली. मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की स्टार हीरोइनों में से एक रहीं. सनी देओल के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सुपरहिट थी. हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्ममेकर राहुल रवैल को लेकर खुलासा किया है, जिन्होंने ‘डकैत’ फिल्म बनाई थी. सनी देओल भी फिल्म का हिस्सा थे. मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि इस फिल्म को साइन करने के दौरान डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें रुला दिया था. यहां कि उन्हें फिल्म के लिए कम फीस दी थी.
यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा, ‘राहुल रवैलजी मुझसे मिलने के लिए आए. मैंने सोचा कि जिस डायरेक्टर ने बेताब, अर्जुन और भी कई फिल्में बनाई हैं, मुझे तो उनके साथ काम करना ही है. उन्हें मुझे बता दिया था कि डकैत फिल्म में सनी देओल का लीड रोल है और उनकी फैमिली का इम्पॉर्टेंस है. 5-6 सीन्स और दो-तीन गाने होंगे, जो बहुत अच्छे होंगे और कॉन्टेंट स्ट्रॉन्ग होगा. मैं अपनी हीरोइनों को पर्दे पर खूबसूरती से पेश करता हूं.’
(फोटो साभार: IMDb)
डायरेक्टर ने मीनाक्षी शेषाद्रि को रुलाया था
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आगे बताया कि वह इस मौके को पाकर बहुत एक्साइटेड थीं, लेकिन बहुत जल्द ही उनका दिल टूट गया जब राहुल रवैल ने उन्हें कम फीस देने की बात कही. मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा, ‘फिल्म साइन करने के दौरान उन्होंने मुझे थोड़ा रुलाया था. साफ-साफ मना कर दिया कि मैं प्राइस नहीं दूंगा तुम्हें. उन्होंने कहा कि तुम्हारी जो फीस है, वो मैं नहीं दूंगा. तुम मेरे साथ काम कर रही हो और जो भी मैं तुम्हें दे रहा हूं, उसे खुशी-खुशी ले लो. मैं उनकी फैन थीं, मैंने रोते-रोते मैंने स्माइल किया और कहा- ओके. मैं यंग थी और मैं अच्छा कमाना चाहती थी.’
1987 में रिलीज हुई थी फिल्म ‘डकैत’
गौरतलब है कि मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘डकैत’ साल 1987 को रिलीज हुई थी. इसे जावेद अख्तर ने लिखा था. राहुल रवैल ने फिल्म का डायरेक्शन किया था और प्रोड्यसर भी वो ही थे. इसमें राखी और रजा मुराज जैसे सितारे अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक सिम्पल लड़के की है, जो जमींदार के अत्याचारों का सामना करने के बाद डकैत बनने पर मजबूर हो जाता है. ‘डकैत’ क्रिटिक्स ने खूब सराहा था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:49 IST