Last Updated:
कार्तिक आर्यन ने आईफा 2025 में ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता, लेकिन इन दिनों वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर का नाम अपकमिंग फिल्म में उनकी को-स्टार श्रीलीला…और पढ़ें
कार्तिक आर्यन को आईफा में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला.
हाइलाइट्स
- कार्तिक आर्यन ने आईफा 2025 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता.
- कार्तिक की मां ने बहू के रूप में डॉक्टर की इच्छा जताई.
- कार्तिक और श्रीलीला जल्द ही फिल्म में साथ नजर आएंगे.
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन ने आईफा 2025 अवॉर्ड्स समारोह में ‘भूल भुलैया 3’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर मेल लीड कैटेगरी में अवॉर्ड जीता. अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ ही कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन इन दिनों 11 साल छोटी एक्ट्रेस श्रीलीला को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया गया. यहां तक कि श्रीलीला कार्तिक आर्यन की फैमिली पार्टी में जमकर डांस करते भी नजर आई थीं.
8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स के दौरान कार्तिक आर्यन की मां ने अपने होने वाली बहू की खूबियों के बारे में बात करते हुए कपल के रिलेशनशिप की खबरों को और तेज कर दिया है. कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने आईफा अवॉर्ड्स के दौरान बताया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए और उनकी बताई खूबियों को सोशल मीडिया यूजर्स श्रीलीला से जोड़ रहे हैं.
कार्तिक की मां चाहती हैं डॉक्टर बहू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में कार्तिक की मां से उनकी होने वाली बहू की खूबियों के बारे में पूछा गया. इस पर रिएक्शन देते हुए माला तिवारी ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे की पत्नी के रूप में एक अच्छी डॉक्टर चाहती हैं. कार्तिक की मां ने वीडियो में कहा, ‘परिवार की मांग एक बहुत अच्छी डॉक्टर की है’. नेटिज़ेंस उनके इस बयान को उनके बेटे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रीलीला की तरफ इशारा मान रहे हैं.
डॉक्टर की पढ़ाई कर रही थीं श्रीलीला
बता दें, श्रीलीला ने मेडिकल की पढ़ाई की है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो मेडिकल कर रही थीं. ऐसे में कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी के बयान को 23 साल की श्रीलीला से जोड़कर देखा जा रहा है. श्रीलीला को पुष्पा 2 से पहचान मिली. फिल्म में उन्होंने किस किस गाने पर आइटम सॉन्ग किया था जो काफी पॉपुलर हुआ.
कार्तिक आर्यन 23 साल की हसीना को कर रहे डेट! जो हैं 2 बच्चों की मां, फैमिली पार्टी में खूब किया डांस
पर्दे पर साथ दिखेंगे कार्तिक-श्रीलीला
अब कार्तिक आर्यन और श्रीलीला जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों की फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कार्तिक औऱ श्रीलील लव स्टोरी में साथ दिखेंगे जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं और इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार कर रहे हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 08:52 IST
11 साल छोटी श्रीलीला को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? मां ने दिया हिंट