2.6 C
Munich
Monday, March 17, 2025

Holi Old Song: 85 साल पहले रिलीज हुआ था होली का पहला गाना, सदाबहार हैं ये 5 सॉन्ग, एक का नशा तो भाग से भी ज्यादा

Must read


Last Updated:

Holi Old Song: ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ समेत बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने बनें हैं, जिन्होंने होली के त्योहार पर चार चांद लगा दिए. इन गानों के बिना होली का त्योहार अधूरा सा लगता है. …और पढ़ें

होली पर इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • 1940 में होली का पहला गाना आया था.
  • होली के पुराने गानें आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.
  • हर साल इन गीतों की खूब धूम रहती है.

नई दिल्ली. रंगों की त्योहार हो और बेहतरीन पकवानों के साथ नाच-गाना न हो ऐसा कैसे हो सकता है. हिंदी सिनेमा में हर त्योहार की झलक यूं तो देखने को मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की वो पहली कौन सी फिल्म थी, जिसमें होली की मस्ती देखनी को मिली थी. बॉलीवुड फिल्मों में होली के यूं तो आपने कई गानें सुने होंगे, लेकिन क्या आपको वो पुराने गाने याद हैं, जो आपके दादा-दादी या नाना-नानी के टाइम पर काफी फेमस थे. आज हम आपके के लिए होली के सिर्फ पुराने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी होली को और ज्यादा मजेदार कर सकते हैं.

बॉलीवुड में सालों से होली के कई गानें सुनते आए हैं. हर साल इन गीतों की खूब धूम रहती है. कुछ गाने तो ऐसे हैं जिन्हें आए 60 सालों से ज्यादा हो गए. लेकिन आज भी लोग उन्हें खूब गुनगुनाते हैं. क्या आप जानते हैं होली का पहला गाना आजादी से पहले रिलीज हुआ था.

जी हां… होली के गानों की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट दौर से हुई थी. साल 1940 में रिलीज हुई फिल्म ‘औरत’ से होली के गानों की शुरुआत की गई थी. होली पर गाना बनाने का सबसे पहला ख्याल निर्देशन महबूब खान को आया था.

महबूब खान ने ही भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्म मदर इंडिया को बनाया था. इस गीत के बोल हैं ‘आज होली खेलेंगे साजन के संग’. इस गाने को सिंगल अनिल बिश्वास ने अपनी शानदार आवाज में गाया था.


इसी फिल्म में एक और गाना दर्शकों को सुनने के लिए मिला, जिसके बोल हैं. जिसके बोल हैं ‘जमुना तट पर होली खेलते श्याम’. अनिल बिश्वास ने ही इस गाने को तैयार किया था.


जब होली के पुराने गानों की बात आती है तो 1959 में आई फिल्म ‘नवरंग’ का गाना ‘अरे जा रे हट नटखट, ना छू रे मेरा घूंघट…’ तो आज की जनरेशन भी खूब गुनगुनाती है. इस गानें के हिन के बिना होली अधूरी है.


राजेश खन्ना की फिल्म ‘कटी पतंग’ का गाना ‘आज ना छोड़ेंगे’ होली के हिट गानों में से एक है. अगर आप भी होली की प्ले लिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो इस गाने को एड करना मत भूलिएगा.


‘शोले’ बॉलीवुड की वो फिल्म जिसके चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में आज भी होते हैं. फिल्म की कहानी और एक-एक स्टार कास्ट को फैंस भूल नहीं पाए हैं. फिल्म के यूं तो सभी गानें हिट रहे. लेकिन बात होती की हो तो इस फिल्म का गाना ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ को नहीं भूला जा सकता. इस गीत की गिनती सदाबहार गानों में होती है. इस गाने में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी.


फिल्म ‘सिलसिला’ यूं तो सिनेमाप्रेमियों को काफी पसंद आती हैं. लेकिन, फिल्म का गाना ‘रंग बरसे…’ हर होली पार्टी की जान होता है. अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के इस गाने के बिना होली का मजा फीका है.


‘नदिया के पार’ फिल्म का गाना ‘जोगी जी हां… जोगी जी’ भी होली के लिए परफेक्ट गाना है. इस गाने का नशा भांग के नशे से भी ज्यादा है. ये गाना आपकी होली में प्यार के रंग भर देगा.

homeentertainment

85 साल पहले रिलीज हुआ था होली का पहला गाना, सदाबहार हैं ये 5 सॉन्ग



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article