0.9 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

जब बांग्लादेश में थे चंकी पांडे, मिली थी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी, सालों बाद किया खुलासा

Must read



नई दिल्ली. चंकी पांडे ने अपने करियर में आमिर खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के बॉलीवुड में एंट्री की थी. लेकिन उनका करियर इन सभी स्टार्स के जैसा नहीं रहा. कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद, उन्हें वो मुकाम नहीं मिला. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि बांगलादेश में ही उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली थी.

चंकी पांडे ने साल 1990 के दशक की शुरुआत में ‘विश्वात्मा’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में काम किया था, लेकिन यह उनका करियर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और इसके बाद वह बांग्लादेश चले गए और वहां इंडस्ट्री में काम की तलाश करने लगे. वहां उन्होंने बहुत काम किया. अपने काम से लोगों का दिल भी जीता. वह बांग्लादेश के सुपरस्टार भी कहलाते हैं. गोविंदा के साथ चंकी की जोड़ी हिट मानी जाती थीं. दोनों ने साल 1993 में फिल्म आंखें में काम किया था.

खलनायकी से बचाया करियर, फिर हीरोगिरी के चक्कर में बॉक्स ऑफिस पर डूब गई फिल्म, साल 2024 में लगा FLOP का ठप्पा

बांग्लादेश में लगातार जीता फैंस का दिल
ब्रूट के साथ एक बातचीत में, चंकी ने इस अपने चैलेंजिंग दौर को याद किया. एक्टर ने अपनी खास बातचीत में बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में पांच साल तक सफलतापूर्वक काम किया, कई हिट फिल्में देने के बाद, अचानक उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. मैं कई हीरो वाली फिल्में कर रहा था, लेकिन इससे मुझे निराशा नहीं हुई. मैं समझ नहीं पा रहा था कि यहां क्या हो रहा है, इसलिए मैंने बांग्लादेश में काम करने का मन बनाया. वहां पांच साल तक लगातार लोगों का दिल जीता.’

बांग्लादेश में हुआ था अनन्या का जन्म
अपनी बात आगे रखते हुए चंकी पांडे ने बताया कि उन्होंने 1998 में भावना से शादी की थी जब वह बांग्लादेश में काम कर रहे थे. उन्होंने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने वहां आधा हनीमून मनाया था क्योंकि उन्हें एक फिल्म पूरी करनी थी, असल में मैं भावना को आधे हनीमून के लिए बांग्लादेश ले गया क्योंकि मुझे उस समय एक फिल्म की शूटिंग पूरी करनी थी, और मुझे लगता है कि अनन्या का जन्म भी बांग्लादेश में हुआ.

बता दें कि चंकी पांडे ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा था कि भावना के कहने पर ही वह बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई वापस आए थे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी बेटियों के आने के बाद उनके करियर में एक नई शुरुआत हुई.

Tags: Ananya Panday, Chunky pandey, Govinda



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article