Last Updated:
I Hate Love Story फेम इमरान खान एक बार फिर अभिनय में वापसी पर विचार कर रहे हैं और सही प्रोजेक्ट की तलाश में हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म के बारे में करण जौहर को लेकर एक किस्स साझा किया है.
कमबैक करना चाहते हैं इमरान खान
हाइलाइट्स
- 2010 में रिलीज हुई I Hate Love Story में इमरान ने स्क्रीन पर सोनम कपूर के साथ रो
- अभिनेता ने बताया, फिल्म में करण ने मेरी इमेज को सेक्सी बनाने का फैसला किया था
- करण जौहर ने उन्हें किरदार के इमोशन्स को समझने में मदद की थी
नई दिल्लीः 2010 की फिल्म आई हेट लव स्टोरीज में अभिनेता इमरान खान ने एक Womaniser की भूमिका निभाई थी, जो उनके पिछले रोल्स से काफी अलग था. और हाल ही में अभिनेता ने अब खुलासा किया है कि यह कोई और नहीं बल्कि करण जौहर थे जिन्होंने उनकी इमेज को ‘सेक्स-अप’ करने में उनकी मदद की.
इमरान ने मोमेंट्स ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट के साथ बातचीत के दौरान आई हेट लव स्टोरीज की शूटिंग के बारे में बताया कि कैसे करण ने उन्हें किरदार के इमोशन्स को समझने में मदद की. अभिनेता ने कहा, ‘करण ने मेरी इमेज को सेक्सी बनाने का फैसला किया. मैं आमतौर पर ज्यादा वजन नहीं बढ़ाता, लेकिन मैं अपनी डाइट और वर्कआउट पर ध्यान दे रहा था और खास तौर पर फिल्म के लिए यह सब कर रहा था. करण ने कहा कि हम इसका फायदा उठाने जा रहे हैं. हमने बहुत सारे… टॉपलेस शूट किए थे.’ उसी इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि रणबीर कपूर महंगी वोदका लेकर आए और उन्हें वोडका ऑफर की, जिससे उन्हें 2009 में उनके साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की होस्ट करने से पहले अपनी घबराहट को शांत करने में मदद मिली.
उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अवॉर्ड्स की रात काफी टेंशन से भरी थी, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में एक साल से भी कम समय से था और जानता था कि मिस्टर बच्चन जैसे लोग पहली लाइन में होंगे. यह बहुत डरावना था. ड्रेस रिहर्सल के बाद रणबीर महंगी वोदका लेकर आए. हर बार जब हम स्टेज से उतरते, तो शो को जारी रखने के लिए वापस आने से पहले कुछ घूंट पीते थे. इससे हमें अपनी नसों को काबू में रखने में मदद मिली.’ आई हेट लव स्टोरीज के बारे में इमरान ने एक Womaniser की भूमिका निभाई थी.
बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन ने पुनीत मल्होत्रा की इंडस्ट्री में एंट्री कराई थी साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान ने स्क्रीन पर सोनम कपूर के साथ रोमांस किया था. कहानी जय और सिमरन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रोमांस के मामले में बिल्कुल विपरीत हैं. जहां जय प्यार में विश्वास नहीं करता, वहीं सिमरन प्यार में यकीन रखती है और प्यार के मामले में काफी फिल्मी है. फिल्म में, वे दोनों एक फेमस निर्देशक के लिए काम करते हैं, जो भव्य रोमांटिक पॉटबॉयलर बनाने में माहिर हैं. बता दें कि इमरान, जो जाने तू… या जाने ना और देल्ही बेली (2011) जैसे प्रोजेक्ट्स में अभिनय के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वे अभिनय में वापसी करने पर विचार कर रहे हैं और सही प्रोजेक्ट की तलाश कर रहे हैं. इमरान को आखिरी बार 2015 में कंगना रनौत के साथ कट्टी बट्टी में देखा गया था और तब से वे फिल्मों से ब्रेक पर हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 16:50 IST
2010 में करण जौहर ने इमरान खान को कैसे बनाया था Womaniser, टॉपलैस शूट किए.