नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग एक फोटो साझा कर उनके रिलेशनशिप को लेकर उड़ रहीं सभी अफवाहों को सच साबित कर दिया है. इन सबके बीच एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसे श्रद्धा के दूसरे एक्स-बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ ने खींचा है. आदित्य रॉय कपूर ने ये फोटो साझा कर इशारों-इशारों में बताया कि पिछले दिन यानीं मंगलवार को उन्होंने रोहन श्रेष्ठ संग साथ समय बिताया था.
आदित्य रॉय कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो साझा की है उसमें वह एक एकांत अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं. फोटो में एक्टर की शक्ल साफ नहीं दिख रही है, लेकिन उनके बालों से ये साफ है कि तस्वीर आदित्य रॉय कपूर की ही है. उन्होंने इस फोटो में रोहन श्रेष्ठ को टैग भी किया है.
श्रद्धा-आदित्य ने साथ किया था काम
श्रद्धा कपूर ने साल 2012 में फिल्म ‘आशिकी 2’ से आदित्य रॉय कपूर संग काम किया था. उनकी लीड एक्टर के तौर पर ये पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कपल ने लगभग 2 साल तक डेट किया था और साल 2014 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं.
(फोटो साभार-instagram@adityaroykapur)
रोहन को 4 साल किया डेट!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धा कपूर ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को काफी लंबे समय तक डेट किया था. इस कपल ने लगभग चार साल तक डेट किया था, लेकिन साल 2022 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक समय पर सोशल मीडिया पर कपल की शादी की खबरें छाई हुई थीं, हालांकि फिर दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं.
श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ की शादी की खबरों पर उनके पिता राकेश श्रेष्ठ ने पहले ईटाइम्स को कहा था, ‘जहां तक मुझे पता था, वह अपने कॉलेज के दिनों से दोस्त रहे हैं. इसके अलावा दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स भी रहे हैं.’
Tags: Aditya Roy Kapur, Entertainment news., Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 13:46 IST