3.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

रणबीर कपूर को टक्कर देकर सुपरस्टार बन सकता था ये एक्टर, एकसाथ साइन की थीं 12 फिल्में, फिर अचानक तबाह हुआ करियर

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन इन दिनों वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कमाल की बात है कि उनके पिता शेखर सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अध्ययन सुमन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी दूसरी मूवी की रिलीज के बाद एकसाथ 12 फिल्में साइन की थीं. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका फिल्मी करियर एक झटके में अर्श से फर्श पर आ गया था.

द बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने बताया कि उनकी दूसरी फिल्म ‘राज 2’ बड़ी हिट साबित हुई थी, जिसके बाद उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने 12 फिल्में साइन की थीं. मैं थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था. एक न्यूजपेपर में टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट को लेकर खबर छपी थी, उसमें रणबीर कपूर और इमरान खान ने बाद मेरा नाम था. तो मुझे लगा कि लाइफ में मजा आ रहा है. लेकिन जिस तरह से जिंदगी ने फिर यू-टर्न लिया और चीजें बदलीं कि सारी मूवीज एक झटके में बंद हो गई थी.’

‘जश्न’ की वजह से बंद हो गई थीं सारी फिल्में
अध्ययन सुमन ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी तीसरी मूवी ‘जश्न’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. उसके बाद उनकी सारी फिल्में बंद हो गईं. उनका कहना है कि ‘जश्न’ एक खूबसूरत फिल्म थी, लेकिन उसे सही तरीके से शोज नहीं मिले थे, उसी सही रिलीज नहीं मिली थी. इस वजह से फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.

Tags: Adhyayan Suman, Entertainment news., Kangana Ranaut, Ranbir kapoor





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article