7.1 C
Munich
Monday, March 10, 2025

अभिषेक बच्चन का अतरंगी फैशन, दोनों हाथों में पहना ऐसा 'गहना', नेटिजंस ले रहे चुटकी- 'भाई का टाइम खराब है…'

Must read


Last Updated:

अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका अतरंगी फैशन स्टाइल देखने को मिला. नेटिजंस ने उनके दोनों हाथों में एक खास ‘गहना’ देखा तो खुद को रोक नहीं सके और दिल की बातों को कॉ…और पढ़ें

अभिषेक बच्चन का नया स्टाइल लोगों के गले नहीं उतर रहा है.

हाइलाइट्स

  • अभिषेक बच्चन अपने लेटेस्ट वीडियो से पिर सुर्खियों में आए.
  • उनका नया फैशन देख सोशल मीडिया यूजर्स का ठनका माथा.
  • मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं नेटिजंस.

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन सुर्खियों में रहते हैं. साल 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक को लेकर वह खबरों में रहे. हालांकि, फिर ऐश के साथ कई इवेट्ंस में साथ पहुंचकर उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. हाल ही में कपल एक बार फिर एक शादी में साथ पहुंचे. इस शादी में जया बच्चन भी शामिल हुईं. अब जूनियर बी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने दोनों हाथों में ऐसा ‘गहना’ पहने नजर आए कि नेटिजंस ने नोटिस कर लिया, बस फिर क्या था यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया.

अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जूनियर बी पैप्स को पोज देते दिखाई दे रहे हैं. वह ब्लैक ब्लेजर और व्हाइट टीशर्ट में नजर आए. इसी दौरान लोगों की नजरें उनके दोनों हाथों पर पड़ गई. दरअसल, अभिषेक ने दोनों हाथों में यहां घड़ी पहनी थी. उनका ये अंदाज देखकर अब लोग हैरान हो गए.

फैंस लुक देख हुए हैरान
आखिर दोनों हाथों में दो घड़ियां क्यों? क्या उन्होंने ये जान के पहनी है या ये फैशन है? सोशल मीडिया यूजर्स इसे गले से नीचे नहीं उतार पा  रहे हैं. इसलिए नेटिजंस खूब चुटकी भी ले रहे हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article