हमीरपुर
हमीरपुर पुलिस ने नशे की तस्करी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि डीएसपी हितेश लखनपाल के नेतृत्व में पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन की कार्रवाई के तहत 5 किलो 68 ग्राम चरस सहित 2 तस्करों को पकड़ा है। वहीं एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि तस्करों से पूछताछ की कार्रवाई चल रही है। जिससे उन्हें पता लगा है कि ये काफी समय से नशे के सामानों की तस्करी का धंधा चला रहे थे। जिनकी पहचान अश्वनी कुमार और विशाल शर्मा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चरस तस्करों में अश्वनी कुमार हमीरपुर बाजार में दुकान करता है। जिसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न धाराओं में 12 केस पंजीकृत हुए हैं। दूसरा आरोपी विशाल शर्मा गोआ में एक होटल में नौकरी करता है। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाई जारी रहेगी। इस खेप के पकड़ने के बाद नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इस गिरोह से जुड़ी तारों को भी खंगाल रही है।