18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

बाबर ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I के बने शहंशाह

Must read


हाइलाइट्स

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों पर बनाए 44 रन बाबर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी0 इंटरनेशनल क्रिकेट के शहंशाह बन गए हैं. बाबर ने मेजबान अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने इस मैच में 44 रन की पारी खेली. बाबर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्हें विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए इस मैच में 16 रन की जरूरत थी. पाकिस्तानी कप्तान के 120 मैचों में सर्वाधिक 4067 रन हो गए हैं जबक विराट कोहली 118 मैचों में 4038 रन के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 152 मैचों में 4026 रन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन बल्लेबाज 4000 का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं. तीनों एशिया के ही हैं. बाबर आजम (Babar Azam) ने डलास के ग्रैंड पियरे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 43 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. बाबर ने शादाब खान (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय 72 रन की साझेदारी की जब टीम 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. विराट कोहली और रोहित के पास बाबर आजम को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. भारतीय बल्लेबाज 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर बाबर आजम को तीसरे नंबर पर धकेल सकते हैं.

VIDEO: ‘सुपरमैन’ सी छलांग, एक हाथ से लपक लिया हैरतअंगेज कैच, टेलर के अजब कारनामे से रिजवान हैरान

VIDEO: डेल स्टेन कौन है? खूंखार बॉलर को अमेरिकन सीखा रहे गेंदबाजी, लोग बोले- अब कोहली को कवर ड्राइव मारना सिखाएंगे

बाबर आजम ने 113 पारियों में 3 शतक जड़े हैं
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल मैचों की 113 पारियों में 3 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं कोहली के नाम एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं जबकि रोहित 5 शतक और 36 अर्धशतक ठोक चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग चौथे नंबर पर हैं. स्टर्लिंग 143 मैचों में 3591 रन बना चुके हैं वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 122 मैचों में 3531 रन बना चुके हैं.

यूएसए ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया
मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए 7 वाइड सहित 18 रन दिए. जिसके बाद सौरभ नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर पांच रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई. अमेरिका की लगातार दूसरी जीत है. आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (नाबाद 00), इफ्तिखार अहमद (04) और शादाब खान (नाबाद 03) बल्लेबाजी के लिए उतरे.

Tags: Babar Azam, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article