आजम खान अपना खाता तक नहीं खोल पाए.अमेरिका के खिलाफ वो गोल्डन डक का शिकार हुए.आजम खान इस वक्त माफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं.
नई दिल्ली. पाकिस्तान-अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच हुआ तो हर कोई एक नई टीम के रूप में अमेरिका के प्रदर्शन को देखकर हैरान रह गया. पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अमेरिका ने बॉलिंग के दौरान अच्छा खेल दिखाया. फिर शानदार बैटिंग कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर आजम खान. 110 किलो वजनी बैटर को काफी आलोचनाओं के बावजूद पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई. अपने पहले ही मैच में उन्होंने बुरी तरह निराश किया.
आजम खान अपनी पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वो गोल्डन डक का शिकार हुए. उन्होंने डीआरएस की मदद लेनी चाही लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल होने के चलते आउट करार दिया. इस तरह उन्हें बिना खाता खोले ही वापस लौटना पड़ा. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर आजम खान के साथ-साथ उनके पिता की भी काफी ज्यादा ट्रोलिंग हो रही है. उनके लिए लोग तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं.
Azam Khan is a player whom cricket history will never forget. ❤️ pic.twitter.com/1dYnK0BzK2
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 6, 2024