Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर डे-नाइट मैच खेलेंगे. यह मैच 11 मार्च से शुरू होगा. एमसीजी में 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने पर स्पेशल मैच खेलेंगे.
नई दिल्ली. क्रिकेट के सुपरपावर भारत के बिना क्या इस खेल के किसी बड़े टूर्नामेंट या जश्न की उम्मीद की जा सकती है. इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोग शायद ना ही कहेंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एक ऐसे जश्न की तैयारी कर ली है, जिसमें भारत कहीं नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर डे-नाइट मैच खेलेंगे. यह टेस्ट मैच 2027 में 11 मार्च से मेलबर्न में खेला जाएगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा की कि 2027 में मार्च में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी ऐतिहासिक स्टेडियम में ही 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इन दोनों टीमों के बीच 1977 में शताब्दी टेस्ट मैच भी एमसीजी पर ही आयोजित किया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया इंग्लिश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2025-26 एशेज सीरीज की मेजबानी भी करेगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट है, जो फ्लड लाइट्स में होगा. इससे अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी और इस मैच का आनंद लेना शानदार अनुभव होगा.’ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 13 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है. इनमें से आठ मैच का आयोजन एडिलेड में किया गया.
भारत ने दो दिन पहले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उसने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. साल 2023 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत था. यानी भारतीय पुरुष टीम आईसीसी के पिछले तीनों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ही कराता है. आईसीसी को सबसे ज्यादा कमाई भारत से ही होती है. इसके बावजूद क्रिकेट के पहले इंटरनेशनल मैच की वर्षगांठ से भारत का दूर रहना समझ से परे है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 11, 2025, 17:06 IST
क्रिकेट के सबसे बड़े जश्न से दूर रहेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ने की तैयारी