पंजाब में शराब के ठेके खुलने का रास्ता साफ, एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी

Date:

Share post:

चंडीगढ़ न्यूज़ : पंजाब सरकार द्वारा एक्साइज पॅलिसी को मंजूरी के साथ ही ठेके खुलने का रास्ता साफ हो गया है। ये ठेके पॉलिसी को लेकर उपजे विवाद के चलते बंद पड़े थे। इसके अलावा शराब की होम डिलीवरी का फैसला ठेकेदारों पर छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने फैसला किया है कि होम डिलीवी पर आबकारी नीति में पहले ही मौजूद उपबंध लागू रहेंगे, परन्तु सुप्रीम कोर्ट की राय के मद्देनजर होम डिलीवरी का निर्णय लाइसेंस धारक खुद ही करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर 8 मई को सुनाए फैसले में शराब की होम डिलीवरी/अप्रत्यक्ष विक्री संबंधी सुझाव दिया था, जिससे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी को बहाल रखा जा सके। शराब के ठेकों की समय सीमा में 31 मार्च के बाद विस्तार को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ने ऐलान किया कि वित्त विभाग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य सरकार लॉकडाऊन के 23 मार्च से 6 मई तक के समय के दौरान घाटे के लिए लाइसैंस धारकों के लिए व्यवस्था मुहैया करवाएगी। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो कोविड-19 के दौरान ठेके बंद रहने के कारण घाटे का पता लगाएगी। मुख्यमंत्री ने शराब पर विशेष कोविड सैस लगाने पर विचार के लिए मंत्रीसमूह को जिम्मेदारी सौंपी है। वित्त, शिक्षा और आवास एवं शहरी विकास मंत्री वलामंत्री समूह लॉकडॉऊन बढ़ाने (साल 2020-21 दौरान मुकम्मल या कुछहद तक) की सूरत में किसी किस्म की व्यवस्था करने या लाइसैंस धारकों की शिकायत या समस्या पर भी विचार करेगा।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की सलाह अनुसार आबकारी विभाग की सिफारिशों को स्वीकृत कर लिया है, जिससे ठेकों की समय सीमा 31 मार्च तक बरकरार रखी जा सके। कैप्टन अमरेन्द्र ने मार्च में लॉकडकन के दौरान दिनों के समय में घाटे के लिए एम.जी.क्यू, के अनुपात पर आधारित व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए वित्त विभाग की सिफारीश को भी मंजूरी दे दी है। इसी तह एक अप्रैल से 6 मई के घाटे की समय सीमा के लिए राजस्थ लाइसेंस फीस और एम.जी.आर. दोनों को आबकारी विभाग द्वारा अनुरूप व्यवस्था को फिर निर्धारित किया जा सकता है।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...