18.7 C
Munich
Sunday, March 9, 2025

होली पर छाया 'मोदी मैजिक'! अलीगढ़ के बाजारों में मास्क खरीदने की होड़!

Must read


Last Updated:

होली के त्योहार पर अलीगढ़ के बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इन्हें खरीद रहे हैं. भगवा विग के साथ इनकी बिक्री बढ़ी है, और स्टॉक जल्द ह…और पढ़ें

X

होली में पीएम मोदी जी का जलवा,बाजार में ‘मोदी मुखौटे’ की धूम

वसीम अहमद /अलीगढ़- होली के पावन पर्व पर बाजार रंग, गुलाल और तरह-तरह के मुखौटों से भरा हुआ है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटों की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. अलीगढ़ के बाजारों में मोदी मुखौटों की इतनी अधिक मांग है कि दुकानदारों के पास स्टॉक कम पड़ने लगा है. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई मोदी मुखौटा खरीदना चाहता है.

बाजार में मोदी मास्क की जबरदस्त मांग
होली का सामान बेचने वाले दुकानदार सचिन कुमार के अनुसार, मोदी जी का क्रेज इस बार भी बरकरार है. बाजार में मोदी जी के कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग खूब खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोदी जी के मास्क की इतनी मांग है कि स्टॉक जल्दी खत्म हो जाता है, लेकिन उन्होंने कुछ माल बचा कर रखा है, जिसे अंतिम समय तक बेचा जाएगा.

भगवा विग की भी बढ़ी बिक्री
मोदी मास्क के साथ-साथ भगवा रंग के विग भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. युवा और बच्चे विशेष रूप से इन मास्क और विग की खरीदारी कर रहे हैं. मोदी जी की लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ग्राहकों की पसंद बनी मोदी थीम
होली का सामान खरीदने आए मोहित गुप्ता ने लोकल 18 से कहा, “मोदी जी देश और दुनिया में छाए हुए हैं. मैं अपने घर के लिए मोदी जी के मास्क खरीद रहा हूं. होली हो या दिवाली, हर जगह मोदी जी का जलवा देखने को मिलता है.”

मोदी मास्क की कीमत और उपलब्धता
मोदी के मुखौटे बाजार में 40 से 60 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार, इनकी मांग इतनी अधिक है कि स्टॉक जल्द ही खत्म हो सकता है. हर साल होली पर मोदी थीम वाले उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनका क्रेज जनता के बीच लगातार बना हुआ है.

homeuttar-pradesh

होली पर छाया ‘मोदी मैजिक’! अलीगढ़ के बाजारों में मास्क खरीदने की होड़!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article