12.4 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

Aligarh News: अलीगढ़ जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में लटका ताला, मरीजों को दिक्कत, जानें वजह

Must read


वसीम अहमद / अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जिला अस्पताल में लाखों रुपये की लागत से बने पीकू वार्ड (पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते ताला लगा हुआ है. करीब एक साल पहले इस वार्ड को अस्पताल प्रशासन को संचालन के लिए सौंपा गया था, लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हो पाया है. अस्पताल प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती की मांग की है, ताकि वार्ड का संचालन शुरू किया जा सके.

पीकू वार्ड लगभग दो साल पहले बनकर तैयार हुआ था, जिसमें 30 जनरल बेड और 12 आईसीयू बेड लगाए गए थे. हालांकि, इसके संचालन की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी वार्ड अब तक शुरू नहीं हो सका है. इस वार्ड को शुरू करने के लिए तीन बाल रोग विशेषज्ञों और 15 स्टाफ नर्सों की आवश्यकता है. इसके अलावा, वार्ड में कुछ जगहों पर एसी और पंखे भी लगाने बाकी हैं, और सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी होनी है.

योजना अभी भी अधूरी
हाल ही में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मोहन झा ने पीकू वार्ड के बंद होने पर इसे बच्चों के वार्ड में बदलने के निर्देश दिए थे. हालांकि, स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते यह योजना भी अब तक पूरी नहीं हो सकी. हालांकि, इस समस्या से आसपास के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

IND Vs BAN Match: सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन पहुंचा कानपुर, भारतीय टीम को करेंगे चियर्स

शासन को भेजी गई मांग
अस्पताल के सीएमएस जगवीर वर्मा ने कहा कि पीकू वार्ड को चालू करने के लिए आवश्यक स्टाफ और डॉक्टरों की मांग शासन को भेजी गई है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही बच्चों का वार्ड पीकू वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा, ताकि वार्ड का सही इस्तेमाल हो सके और बच्चों के इलाज में सुधार हो.

Tags: Aligarh news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article