9.3 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

फटे-पुराने कपड़े, हाथ में महंगा फोन, RPF ने लॉक खोलने को कहा, सामने आया राज

Must read



आगरा. यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर कराना रेलवे की प्राथमिकता है. इसी दिशा में आरपीएफ कर्मी लगातार रेलवे स्‍टेशनों और ट्रेनों में गश्‍त कर रहे थे. उसी दौरान एक यात्री फटे पुराने कपड़े पहने हुए स्‍टेशन में टहल रहा था. कई ट्रेनें आकर जा रही थीं लेकिन वो यात्री वहीं घूम रहा था. उसके हाथ में महंगा मोबाइल देखकर आरपीएफ को शक हुआ, तो उसे रोका और नाम पूछा. पूछताछ करने के बाद उससे मोबाइल का लॉक खोलने को कहा. इसके बाद पूरा राज खुल गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरपीएफ यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के लिए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चला रहा है. क्राइम विंग आगरा एवं जी.आर.पी. आगरा छावनी द्वारा चेकिंग के दौरान प्‍लेटफार्म नंबर एक पर झांसी छोर से आगे रोलिंग हट के पास से समय 12:10 बजे यात्री चहल कदमी करते हुए दिखा. आरपीएफ और जीआरपी ने उसे रुकने का इशारा किया. पहले वो भागने की कोशिश करने लगा. आरपीएफ ने भागकर पकड़ लिया. पूछताछ करने के दौरान उसके हाथ में महंगा मोबाइल था. जबकि कपड़े फटे पुराने पहने हुआ था.

ट्रेन टिकट के लिए आपको विंडो में नहीं लगानी होगी लाइन, बसों जैसी होगी व्‍यवस्‍था, रेल कर्मी घूम-घूम कर देगा

नहीं खोल पाया लॉक

शक होने पर आरपीएफ ने मोबाइल का लॉक खोलने को कहा. वो खोल नहीं पाया. पासवर्ड भूलने का बहाना बनाने लगा. सख्‍ती बरतने पर वो टूट गया और सच्‍चाई सामने आ गयी. उसने बताया कि यह मोबाइल चोरी का है. रोजाना स्‍टेशन में आकर कई मोबाइल चोरी या झपट कर ले जाता हूं. रात में  सबसे ज्‍यादा झपटमारी करता था. गिरफ्तारी वाली रात केवल एक मोबाइल चोरी कर पाया था और चोरी करने की फिराक में था.

गिरोह का पता लगाने की कोशिश

जीआरपी और जीआरपी यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि मोबाइल चोरी अकेले करता था या फिर पूरा गिरोह काम कर रहा था. साथ ही, चोरी के मोबाइल किसे बेचता था, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आरपीएफ लगातार इस तरह के अभियान चलाता रहेगा.

Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article