Agniveer Bharti Rally: लखनऊ में छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी. इसमें यूपी और उत्तराखंड भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले युवक शामिल होंगे. यह भर्ती रैली 22 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए ई-एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को ईमेल पर भेजे जा चुके हैं.
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अभ्यथी पर दर्ज तिथि व समय पर स्टेडियम में तड़के दो बजे रिपोर्ट करेंगे. सेना के मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया है कि यह यूपी में पांचवीं अग्निवीर भर्ती रैली है. इस भर्ती रैली में अप्रैल 2024 में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में पास होने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे.
यूपी के 10 हजार अभ्यर्थी लगाएंगे दौड़
लनखनऊ में होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में यूपी के 13 जिलों के करीब 10 हजार युवक शामिल होंगे. ये जिले औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिले हैं.
मूल दस्तावेज के साथ होना है उपस्थित
अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट, फोटो पहचान पत्र और मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है.
ये भी पढ़ें
Agniveer Bharti : देशभक्ति का गजब का जज्बा! 8 डिग्री पर अग्निवीर बनने आधी रात को नंगे पैर दौड़े रहे युवा
JEE Main Passing Marks 2025 : जेईई मेन में पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स? हर साल इतना बढ़ रहा कटऑफ
Tags: Agniveer, Government jobs, Indian Army Recruitment
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 11:04 IST