0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

एक्ट्रेस श्रुति हसन ने कराई प्लास्टिक सर्जरी

Must read

मुंबई

बाॅलीवुड और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार श्रुति हसन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। श्रुति हसन दिग्गज एक्टर कमल हसन की बेटी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। इसके बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद अब श्रुति ने एक ट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। श्रुति के प्लास्टिक सर्जरी और बाॅडी शेमर्स कराने के बाद वह कई लोगों के निशाने पर हैं।  दरअसल, हाल ही में श्रुति ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि वह अन्य लोगों की राय से कोई सरोकार नहीं रखती हैं। इससे बचे कि वह कितनी मोटी या पतली दिखती है। हालांकि, इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें पतला, पतला भी कहा। इसके बाद श्रुति ने तस्वीरें कोलाज करते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने नाक और होंट की सर्जरी कराई है।

श्रुति ने कहा कि यह वह है जो जीने के लिए चुनती हैं और वह इसके लिए शर्मिंदा नहीं हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा जीवन है, मेरा चेहरा है और हां, मेरे पास प्लास्टिक सर्जरी है जिसे मैं स्वीकार करने में शर्मिंदा नहीं हूं। क्या मैं इसे बढ़ावा देती हूं? नहीं, क्या मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं, यह सिर्फ मैं कैसी हूं? जीने के लिए चुनें। श्रुति ने लिखा है कि अपने शरीर और मन के बदलाव और आंदोलन को स्वीकार करना सीखें। 

श्रुति हसन ने लिखा है कि “मैं लोगों की राय से प्रेरित नहीं हूं। लोग लगातार टिप्पणी कर रहे हैं कि वह बहुत मोटी हैं, अब वह पतली है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति न्याय करने की स्थिति में नहीं है। दर्द आसान नहीं होता है। शारीरिक बदलाव आसान नहीं होता है। मेरे लिए जो आसान था वह मेरी यात्रा है। श्रुति ने एक टिप्पणी में कहा है कि प्यार फैलाओं और सर्द रहो। मैं हर दिन सिर्फ खुद से प्यार करना सीख रही हूं क्योंकि मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेमकहानी मेरे खुद के साथ है और मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे साथ भी। बता दे कि श्रुति ने हाल भी अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर दो तस्वीर सांझा की थी, जिसमें काफी पतली नजर आ रही है। इसके बाद एक ट्रोलर्स ने कमेंट किया था कि “लगता है बुढ़ी हो गई है, पतली दिख रही है”। इसके बाद ही श्रुति ने प्लास्टिक सर्जरी और बाॅडी शेपिंग के बाद लगातार ट्रोल किए जाने के बाद ट्रोलर्स को अपनी पोस्ट से जबाव दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article