Last Updated:
IND vs AUS Match Public Opinion: ऑस्ट्रेलिया को भारत में सेमीफाइनल में हरा दिया. इसके बाद से पूरा भारत खुश है. लोकल 18 ने दिल्ली के लोगों से बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा.
लोग बोले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भारत ने हरा दिया है खुशी है
हाइलाइट्स
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया.
- दिल्ली में लोगों ने जीत का जश्न मनाया.
- सोशल मीडिया पर मैच की खूब चर्चा हो रही है.
IND vs AUS Match Public Opinion: साल 2023 का वर्ल्ड कप लोग आज तक नहीं भूले. ऑस्ट्रेलिया ने कहा था की जीत के बाद पूरे स्टेडियम को शांत कर देंगे. ऐसा करके भी दिखाया. हर भारतीय उस मैच के बदले का इंतजार कर रहा था, जो बीते दिन पूरा हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई.
टीम इंडिया का फाइनल में साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से सामना हो सकता है. ऐसे में लोकल 18 ने बात की दिल्ली की जनता से. आइए जानते हैं लोगों ने क्या-क्या कहा.
‘पाकिस्तान -ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया…’
आयुष प्रिंस और मनोज पंत से बात की तो उन्होंने कहा कि भारत की जीत पर कल रात भर ढोल नगाड़ों पर डांस किया. पटाखे फोड़े हैं. चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीत ली है, क्योंकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना था और जब इन दो बड़ी टीमों को हरा दिया है भारत ने तो चैंपियंस ट्रॉफी जीत ही ली. अब फाइनल में चाहे जो हो लेकिन फाइनल भी भारत के नाम ही रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा. खासतौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और तो और शुभमन गिल से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें – कैसे 1 रुपये के सिक्के ने सचिन तेंदुलकर को बना दिया गॉड ऑफ क्रिकेट? आज भी हैं उनके पास
ऑस्ट्रेलिया से पूरा हुआ बदला
सुमन भाटिया और उनके दोस्त ने कहा कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ट्रॉफी घर लेकर के आएगा भारत तब जश्न मनाएंगे. उन्होंने कहा , ‘चैंपियंस ट्रॉफी भारत की है. फाइनल में इंडियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी घर लेकर आएगी.’
सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही चर्चा
बीते दिन से सोशल मीडिया पर हर कोई मैच से जुड़े फोटोज, वीडियोज और पोस्ट शेयर कर रहा है. जमकर लाइक्स आ रहे हैं.
March 05, 2025, 13:38 IST
‘हमारा बदला पूरा हो गया…’, ऑस्ट्रेलिया की हार ने बाद क्या बोले लोग?