3.7 C
Munich
Friday, March 7, 2025

IPL 2025: रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान, हेड कोच ने 3 खूबियां गिनाते हुए किया ऐलान

Must read


Last Updated:

Rajat Patidar Royal Challengers Bengaluru’s new captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान चुना है. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान चुना है.

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपना नया कप्तान चुन लिया है.
  • मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए हैं.
  • रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान चुना है. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. कोच एंडी फ्लॉवर ने इस दौरान रजत पाटीदार को कैप सौंपी. टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली ने रजत पाटीदार को कप्तान बनने पर शुभकामनाएं दी है.

31 साल के रजत पाटीदार उन 3 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ऑक्शन से पहले रीटेन किया था. मध्य प्रदेश के इस बैटर को 11 करोड़ रु. में रीटेन किया गया है. रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. वे इस फ्रेंचाइजी के लिए अब तक 27 मैच खेल चुके हैं. खास बात यह कि रजत पाटीदार ने आईपीएल में जब से एंट्री की है तब से आरसीबी के ही साथ हैं.

फ्लॉवर ने बताई 3 खासियत
आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान के नाम की घोषणा की. रजत पाटीदार भी उनके साथ थे. इस दौरान एंडी फ्लॉवर ने कहा कि रजत पाटीदार की तीन खासियत ऐसी हैं जो उन्हें बेहतर कप्तान साबित कर सकती हैं. पहली वे शांतचित्त हैं और सिंपलीसिटी के साथ रहते हैं. दूसरी- वे केयरिंग हैं. सबका ध्यान रखते हैं. सम्मान करते हैं. इसी वजह से सब उनका सम्मान करते हैं. यह किसी भी कप्तान के लिए जरूरी है. तीसरी- उनमें ब्रेवनेस हैं. वे जानते हैं कि कब खेल में रिस्क लेना है और कब चुपचाप खेल को आगे बढ़ाना है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथेल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

homecricket

रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान, हेड कोच ने 3 खूबियां गिनाते हुए किया ऐलान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article