4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

उर्वशी को लोगों ने कहा 'ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स', ट्रोलिंग में घसीटा शाहरुख-सलमान का नाम, 'लोग इन्हें भी नहीं…'

Must read


Last Updated:

बड़े बुजुर्ग समझाया करते हैं कि मुंह सोच समझकर खोलना चाहिए, लेकिन शायद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस बात को समझ नहीं पाईं. उन्हें नेटिजंस ने ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ का टैग दिया तो वो फिर कुछ ऐसा कह बैठीं कि सोशल मी…और पढ़ें

‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ टैग पर कॉमेंट कर फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस.

हाइलाइट्स

  • ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ टैग पर क्या बोलीं उर्वशी.
  • अपने ही बयान पर फिर फंसीं एक्ट्रेस.
  • उर्वशी को फिर लोगों ने किया ट्रोल.

नई दिल्ली. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने काम को लेकर वह सुर्खियों में रहे या न रहे लेकिन अपने बयान और पोस्ट को लेकर लाइम लाइट जरूर लूट लेती हैं. हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्होंने जो कहा उसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी की. उन्होंने जो कहा उसके लिए उन्होंने माफीनामा सोशल मीडिया शेयर किया, लेकिन फिर डिलीट भी कर लिया. लोगों के निशाने पर वह फिर आईं और उन्हें लोगों ने ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ का टैग दे डाला. इस टैग के मिलने के बाद एक्ट्रेस ने एक फिर बयान दिया, जिसके बाद एक बार फिर वो नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल, पिछले दिनों उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान पर हमले के बारे में बात करते हुए अचानक वह अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसको बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. इसके बाद से ही लोग उन्हें ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ कह रहे हैं. इस पर उन्होंने हाल ही में प्रतिक्रिया दी.

‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ टैग पर क्या बोलीं उर्वशी
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में, उर्वशी ने इस ट्रोलिंग पर कॉमेंट किया. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’ कहने वाले ट्रोल्स के बारे में क्या कहना है, तो उर्वशी ने जवाब दिया, ‘बात यह है… हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मेरे सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स, शाहरुख खान और सलमान खान को भी लोग नहीं छोड़ते. तो आप ही बताइए, इस बारे में क्या किया जा सकता है?’

अपने ही बयान पर फिर फंसीं उर्वशी
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ शाहरुख और सलमान जैसे सुपरस्टार्स के नामों को एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग में घसीटा और उनकी तुलना खुद से करनी चाही, तो लोगों ने उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल करना शुरू कर दिया.

क्यों हुई थी किरकिरी
आपको बता दें, उर्वशी रौतेला को सैफ अली खान पर हमले के बारे में बात करते हुए अपनी घड़ी दिखाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अब, डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और मेरी मां ने मुझे यह हीरे जड़ी हुई रोलेक्स घड़ी गिफ्ट में दी है, जबकि मेरे पापा ने मुझे यह मिनी वॉच दी है. हालांकि, लेकिन, हम बाहर ये पहनने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे. ये पहनकर निकलने में कितना डर लगता है.’

उर्वशी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में भी दी थी सफाई
आलोचना के एक दिन बाद, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी पोस्ट की, लेकिन बाद में उसे हटा दिया. फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 4 बजे हुई थी और उनका इंटरव्यू सुबह 8 बजे का था. इसलिए उन्हें सैफ के साथ घटित घटना के बारे में जानकारी नहीं थी.

homeentertainment

उर्वशी को कहा ‘ब्यूटी विदाउट ब्रेन्स’, ट्रोलिंग में घसीटा शाहरुख-सलमान का नाम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article