5.5 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

सलमान खान की 'सिकंदर' को लेकर फैन्स की बढ़ी टेंशन, क्या ईद पर रिलीज हो पाएगी फिल्म?

Must read


Last Updated:

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की ईद रिलीज को लेकर चिंता बढ़ गई है. रश्मिका मंदाना के चोटिल होने के वजह से फिल्म का आखिरी शेड्यूल रुका हुआ है. पोस्ट प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए समय कम है, जिससे रिलीज टालने की अटकल…और पढ़ें

कब रिलीज होगी सिकंदर…(फोटो साभार– imdb)

हाइलाइट्स

  • सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की ईद रिलीज पर संशय.
  • रश्मिका मंदाना की चोट से शूटिंग रुकी.
  • फैन्स मेकर्स के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

नई दिल्ली: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है और मेकर्स ने पहले ही इस तारीख को फिक्स कर लिया था. हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है और इस दौरान पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी साथ-साथ चल रहा है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म का आखिरी शेड्यूल 10 जनवरी को मुंबई में शूट होना था, लेकिन रश्मिका मंदाना को जिम में चोट लगने के वजह से शूटिंग को रद्द करना पड़ा. इस स्थिति में रश्मिका ने मेकर्स से माफी भी मांगी थी.

रश्मिका ने एक पोस्ट के जरिए से बताया था कि उन्हें जिम में चोट लग गई थी और वे कुछ हफ्तों तक आराम करेंगी. जल्द ही वह ‘कुबेरा’, ‘थामा’ और ‘सिकंदर’ के सेट पर वापसी करेंगी. लेकिन अब उनके एक नए वीडियो ने फिल्म के फैन्स की चिंता बढ़ा दी है वीडियो में रश्मिका व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा.

क्या ईद पर फिल्म की रिलीज हो पाएगी?

रश्मिका के चोटिल होने के बाद ये भी खबर आई थी कि शूटिंग कैंसिल नहीं हुई है, बल्कि काम चलता रहेगा. हालांकि, उनका हिस्सा बाकी है और इसे तब तक पूरा नहीं किया जा सकता जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं. रश्मिका का नया वीडियो देखकर ये साफ लगता है कि उनका ठीक होने का समय लंबा हो सकता है.

चूंकि ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट ईद के आसपास है, ऐसे में पोस्ट प्रोडक्शन, प्रमोशन और बाकी कामों के लिए समय की कमी हो सकती है. अगर रश्मिका का हिस्सा समय पर शूट नहीं हुआ तो फिल्म की रिलीज को टालना पड़ सकता है. रश्मिका की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह ‘सिकंदर’ में भी नजर आएंगी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article