Last Updated:
U19 Girls Cricket: 68वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए ममता कुमारी मीणा का चयन हुआ है. उनकी मां ने बताया कि हम बेहद गरीब परिवार से आते हैं और ममता सहित चार और बेटा-बेटी भी है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता उदयपुर में 29 जनवरी से 3 फरवरी…और पढ़ें
दौसा. दौसा जिले के सिकराय उपखंड के गढ़ोरा गांव की बालिका ममता मीना का 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अन्डर19 गर्ल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने को लेकर गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
किस क्षेत्र से आती है छात्रा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढोरा में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा ममता कुमारी मीणा पुत्री हंसराज मीणा जो गांव की ही विद्यालय में पढ़ती है. इनका गांव दौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इनका 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता उदयपुर में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
गरीब परिवार से आती है ममता मीणा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल मीणा ने बताया कि जिस छात्रा का 68वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट के लिए चयन हुआ है. वहीं गांव के ही एक गरीब परिवार से आती है उनके पिताजी हंसराज मीणा मजदूरी का कार्य करते हैं वर्तमान में उनके पिता गुजरात में कार्य कर रहे हैं उनके पिता को भी क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन होने की सूचना फोन के माध्यम से दी तो वह खुशी के मारे झूम उठे. और जल्द ही उनके पिता गांव आएंगे और गांव आने के बाद उन्हें उदयपुर भी जाना है.
छात्रा को मिले मदद तो आगे करेगी नाम रोशन
68वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए ममता कुमारी मीणा का चयन हुआ है. उनकी मां ने बताया कि हम बेहद गरीब परिवार से आते हैं और ममता सहित चार और बेटा-बेटी भी है. ममता दूसरे नंबर की है. अगर ममता को सरकार की ओर से मदद की जाए तो वह आगे भी खेलेगी और गांव-देश-जिला और राज्य का नाम भी रोशन करेगी. वह पढ़ाई में भी होशियार है.
ममता के चयन के बाद गांव में जगह-जगह पर स्वागत
68वीं खेलकूद प्रतियोगिता में ममता के चयन की सूचना गांव में पहुंची तो गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. जगह-जगह गांव में ममता का स्वागत भी किया गया. वहीं विद्यालय में भी शिक्षकों के द्वारा छात्रा ममता कुमारी मीणा का स्वागत किया गया और स्वागत करने के बाद उदयपुर के लिए रवाना किया गया. ममता के लिए सभी छात्र-छात्राओं ने भगवान से भी दुआ की है कि वह अच्छा प्रदर्शन करें जिससे वह आगे भी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल सकें.