20.5 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

LAC आ रहे चीनी हेलिकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना ने रोका

Must read

नई दिल्ली समाचार : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच चीन इन दिनों भारत के साथ अड़ंगे ले रहा है। खबर है कि चीन ने भारतीय सीमा पर अपनी हलचल बढ़ा दी है। ऐसे में चीन को करारा जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने लद्दाख में लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भारतीय क्षेत्र के करीब चीनी सैन्य हेलिकॉप्टर उड़ान भरते दिखाई दिए थे और वो भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन कर सकते थे। भारत भी चीन की इस हलचल के बाद सतर्क हो गया और जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने नजदीकी बेसकैंप से उड़ान भी भरी। हालांकि चीनी हेलिकॉप्टरों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया है।

यह घटना पिछले हफ्ते की है जब भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार (9 मई) को तीखी झड़प हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस घटना में कई सैनिकों को मामूली चोटें भी आईं। हालांकि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिकों को समझा-बुझाकर अलग किया गया। ऐसा पता चला है कि शनिवार को हुई इस झड़प में कुल 150 सैनिक शामिल थे। यह पहली बार है जब कई सालों में भारत ने लड़ाकू विमानों को तैनात करके वायु क्षेत्रों का उल्लंघन करने के चीनी प्रयासों का जवाब दिया है। बता दें कि चीन के अलावा इन दिनों पाकिस्तान के विमान भी बॉर्डर के पास उड़ान भर रहे हैं। पाकिस्तानी वायु सेना के विमान एफ -16, जेएफ -17 और मिराज III सरहदी इलाके में गश्त लगा रहे हैं। भारतीय वायुसेना पाकिस्तान पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article