12.2 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

अमेरिका में कोरोना संकट, संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार

Must read

वॉशिंगटन न्यूज़

चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुका है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश के रूप में अमेरिका सामने आया है। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1,883 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या शुक्रवार शाम 7.40 (स्थनीय समयानुसार) तक 11 लाख 197 तक पहुंच गई। वहीं महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 64,789 हो गया है। सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के नवीनतम आंकड़ो के अनुसार, कुल 3,8,314 मामलों और 24 हजार 39 मौतों के साथ न्यूयॉर्क स्टेट कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य है। इसके बाद कुल 1,21,190 संक्रमण के मामले और 7,538 मौतों सहित न्यू जर्सी का स्थान हैं। सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में मैसाचुसेट्स, इलिनोइस और कैलिफोर्निया शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article