5.5 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

‘पंचायत 3’ की सफलता के बाद, TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने डायरेक्टर संग मनाया जश्न, ‘सचिव जी’ रहे गायब

Must read


नई दिल्ली. TVF ने कई बेहतरीन वेब सीरीज दी हैं. ‘पर्मानेंट रूममेट्स’, ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज का निर्माण कर चुकी टीवीएफ ने हाल ही में पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज किया. जितेंद्र कुमार की इस लोकप्रिय वेब सीरीज के तीसरे सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज में TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार के विजन को बखूबी दर्शाया गया है. साथ ही दीपक कुमार मिश्रा ने इसे बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है. ऐसे में मेकर्स ने इस सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक बड़ी पार्टी रखी, जिसमें पूरी कास्ट और क्रू शामिल हुई.

मुंबई में आयोजित इस पार्टी में कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार और पंचायत के कास्ट और क्रू ने शो की सफलता का जश्न मनाया. हर कोई खुश और उत्साहित था और इस पल को एंजॉय कर रहा था. पंचायत सीजन 3 से पता चलता है कि अरुणाभ कुमार ऐसी कहानियों को साझा करने के लिए समर्पित हैं, जिनसे लोग जुड़ सकते हैं. TVF अपनी दिलचस्प कहानियों के लिए जाना जाता है, और अरुणाभ का विजन दर्शकों से जुड़ने वाली कंटेंट्स को बनाने में अहम रहा है.

TVF ने साल की शुरुआत ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ के साथ किया और फिर ‘वेरी पारिवारिक’ के साथ आगे बढ़ा. दोनों शो को फैंस से बहुत प्यार और सराहना मिली. ‘पंचायत सीजन 3’ की सफलता के बाद ‘गुल्लक’ के चौथे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब मेकर्स ‘कोटा फैक्ट्री’ के अगले सीजन को लाइनअप में लेकर तैयार हैं.

FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:04 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article