नई दिल्ली
अरबाज खान भले ही काफी समय से बॉलीवुड फिल्में नहीं कर रहे हैं, लेकिन आए दिन वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अरबाज खान एक तरफ जहां अपने चैट शो पिंच बॉय को लेकर सुर्खियों में छाए रहते तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों की नजरों में रहते हैं।
अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए स्पेशल हॉलीडे पर जा रहे हैं। ये दोनों कहां जा रहे हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सामने आई इस वीडियो में अरबाज वाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम में नजर आ रहे हैं, वहीं जार्जिया यैलो ड्रेस में बेहद प्यारी दिखाई दे रही हैं।
अरबाज अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ डेट पर जाते स्पॉट किए जाते हैं। मलाइका अरोड़ा से शादी के 16 साल बाद तलाक लेने के बाद से अब अरबाज जॉर्जिया के साथ रिलेशन में हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर ही हैं।