अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले दो दिन में गुजरात में कोरोना संक्रमण के 769 नये मामले सामने आये है और 54 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार के करीब पहुंच गयी है और अब तक 773 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने वीरवार को कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना संक्रमण के 371 नये मामले सामने आये है और 24 लोगों की मौत दर्ज हुई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की 12910 पर पहुंच गई है। राज्य में 773 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीमारी से अभी तक 5488 लोग सवस्थ हुए हैं। उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
जंयती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 233 मामले सामने आये है। यहां वीरवार को 17 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 34, वड़ोदरा में 24, मेहसाणा में 13, बनासकांठा 11, महीसागर में 9, अरवल्ली में 7, गिर-सोमनाथ में 6, गांधीनगर में 5, कच्छ में 4, जामनगर, साबरकांठा, दाहोद, नवसारी, सुरेन्द्रनगर में 3-3 , नर्मदा और जूनागढ़ में 2-2, पंचमहाल, खेड़ा और पाटण में 1-1 मामले सामने आये है। राज्य में अभी 1,66,152 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 12910 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं 1,53,242 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अहमदाबाद में अभी तक कोरोना संक्रमण के 9449 मामले सामने आये हैं। यहां अभी तक 619 लोगों की मौत हुई है। जबकि 3,330 लोग ठीक हुए हैं। सूरत में 1,227 मामले और 57 लोगों की मौत, वड़ोदरा में 750 मामले 32 की मौत, गांधीनगर में 198 मामले 11 मौत, भावनगर में 114 मामले 8 मौत, राजकोट में 82 मामले और दो की मौत दर्ज हुई है।