17.6 C
Munich
Monday, May 6, 2024

जम्मू-कश्मीर में 5 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,188 हुई

Must read

श्रीनगर न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पांच डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें तीन डॉक्टर श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल के ईएनटी विभाग से हैं, एक एसकेआईएमएस बेमिना से आर्थोपेडिक सर्जन है और एक सरकारी डेंटल कॉलेज, श्रीनगर का दंत चिकित्सक है। कोरोना संक्रमित मिले पांच डॉक्टरों मे से चार डॉक्टरों ने श्रीनगर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज किया था, जिसकी रविवार को मौत हो गई। सीडी अस्पताल के डॉक्टर नावेद नाजिर ने कहा कि पांच डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमें से चार ने 29 वर्षीय महिला का इलाज किया था, जिसकी रविवार मौत हो गई थी। संभावना है कि महिला के संपर्क में आकर डॉक्टर संक्रमित हुए होंगे। श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके की 29 वर्षीय महिला की रविवार को सीडी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना से मौत का यह 13वां मामला था। जम्मू-कश्मीर में अब तक 1,188 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 13 डॉक्टर और तीन नर्स भी शामिल हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज लॉकडाउन 4.0 का भी पहला दिन है। आज से देश ने लॉकडाउन 4.0 में पहला कदम रख दिया है। 31 मई तक तालाबंदी जारी रहेगी। इस बीच सोमवार सुबह देश में कोरोना के ताजे आकंड़े जारी किए गए हैं, जिसके तहत कुल केस का आंकड़ा खतरनाक तरीके से 96 हजार तक जा पहुंचा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article