9.5 C
Munich
Wednesday, May 15, 2024

बिहार में कोरोना संकट: 4 नये पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 539 हुई

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में दोपहर बाद चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के 539 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पटना, शिवहर और मधुबनी में एक-एक पेशेंट मिलने की पुष्टि की। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर अपने दूसरे कोरोना अपडेट में बताया कि मधुबनी के नरर में 24 साल के पुरूष, शिवहर के गढ़वा सदर में 25 साल की महिला और पटना के अगमकुआं में 21 साल के पुरूष में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इससे पहले उन्होंने पहले कोरोना अपउेट में पूर्णिया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की थी। बुधवार को कुल 4 कोरोना संक्रमित पेशेंट मिल चुके हैं। पूर्णिया में कोरोना का ये दूसरा पेशेंट मिला है। बिहार के 38 जिलों में से 32 जिलों में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

मुंगेर में प्रदेश के सबसे ज्यादा 102 कोरोना संक्रमित मिले, बक्सर में 56, रोहतास में 52, पटना में 45, नालंदा में 36, सिवान में 32, कैमूर में 31, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, बेगूसराय एवं औरंगाबाद में 13-13, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में 09, सारण में 08, गया एवं सीतामढी में छह-छह, दरभंगा एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा, शिवहर, अररिया एवं पूर्णिया में दो-दो तथा शेखपुरा एवं समस्तीपुर में कोविड-19 के एक-एक मामले मिले हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article