-1.9 C
Munich
Tuesday, January 21, 2025

हरिद्वार में रेलगाड़ी के परीक्षण के दौरान ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत

Must read

हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर रेलवे लाइन के डबल ट्रैक बनने के बाद तेज गति की ट्रेन के परीक्षण के दौरान उससे कटकर 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा जमालपुर कलां गांव के पास हुआ, जब परीक्षण के लिए चलाई गई रेलगाड़ी 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजर रही थी। उसकी चपेट में आकर रेलवे लाइन से गुजर रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने हादसे में 4 व्यक्तियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हरिद्वार-लक्सर के बीच डबल रेलवे लाइन बिछाई गई है और इस पर तेज गति की रेलगाड़ी चलाकर लाइन का परीक्षण किया जा रहा था। इसके लिए दिल्ली से रेलगाड़ी लाई गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article