Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia Newsसोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 3 साल की बच्ची को पड़ी डांट, तो...

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 3 साल की बच्ची को पड़ी डांट, तो उद्धव ठाकरे ने लगा दी माता-पिता की क्लास

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 3 साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके माता-पिता ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ‘उल्लंघन’ करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी। ठाकरे ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया और बच्ची से बात भी की। दरअसल कुछ दिन पहले अंशिका शिंदे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान गलती से नोटों को छूने के लिए उद्धव ठाकरे से माफी मांग रही है। वीडियो में अंशिका की मां उसे कह रही है कि अगर उसने दूध वाले को नोट देते समय पैसों को छुआ तो वह ‘उद्धव अंकल’ को इसके बारे में बता देंगी, इस पर बच्ची अंशिका कहती है सॉरी उद्धव काका।

वहीं शिंदे परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास मुख्यमंत्री ठाकरे का फोन आया। अंशिका शिंदे का परिवार पुणे के विश्रांतवाडी में रहता है। ठाकरे ने अंशिका से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उसके मां-बाप उसे दोबारा डाटें तो वह उन्हें इसके बारे में बताएं। ठाकरे को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची के पिता को फोन किया और कहा कि वह एक शिव सैनिक को परेशान न करें। कॉल रिकॉर्डिंग में हंसते ठाकरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘ मुझे यह पता चला कि आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे हैं।’’ बच्ची के पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि अंशिका उन्हें बहुत पसंद करती हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अंशिका, अपने मम्मी-पापा से कहो कि आप अच्छी बच्ची हो और उनकी बात सुनोगी। लेकिन अगर उन्होंने दोबारा डांटा तो मुझे बताना।’’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments