Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia Newsजम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आंतकि गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद...

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आंतकि गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और अन्य खतरनाक सामग्री भी बरामद हुई है। पाकिस्तान की आतंकी साजिश को लेकर जांच एजेंसियों को कई बड़ी जानकारियां हाथ लगी थीं। खुफिया रिपोर्ट से ऐसी जानकारी भी मिली कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से तालिबान कमांडो ट्रेनिंग और घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटे हैं। जांच एजेंसियों को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कराने और उसकी आतंकी गतिविधियों की साजिश के बारे में जानकारी हाथ लगी थी। उन खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों के 2 अनजान गुट गुरेज सेक्टर के अपोजिट सरदारी के पास से घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटे हैं। इनमें जेईएम और यूनीडेन के संगठन से जुड़े 2 गुट हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments