3.3 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा की, गरीबों को राशन के साथ मिलेंगे मास्क

Must read

चंडीगढ़ न्यूज़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में लॉकडाउन को और चार हफ्ते बढ़ाते हुए 30 जून तक करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ और ढील देने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि विशेषज्ञों ने हॉस्पिटलिटी उद्योग और मॉल खोलने की सलाह नहीं दी है लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन 5.0 के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों भारत भूषण आशु, बलबीर सिंह सिद्धू और तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा समेत सीनियर अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना महामारी संबंधी जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का एलान किया। यह कदम 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर होगा। अमरिंदर ने गरीबों को मुफ्त मास्क बांटने के आदेश दिए। उन्होंने खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु को जरूरतमंद और गरीब, जो मास्क नहीं खरीद सकते, को राशन किटों के साथ मास्क बांटने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने की हिदायत दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article