10.6 C
Munich
Monday, May 6, 2024

पंजाब: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 मामले, अब तक कुल 1,924 मरीजों में से 33 की मौत, 200 लोग हुए ठीक

Must read

लुधियाना न्यूज़ : पंजाब में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले रिपोर्ट हुए हैं। राज्य के लिए यह राहतभरी खबर है, जो कई दिन के इंतजार के बाद आई है। जब से नांदेड़ से लाए लॉकडाउन में फंसे श्रद्धालुओं को लाया गया है, तब से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी हो गई थी। 3 मई के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो तब एक ही दिन में 331 नए मरीज शामिल हुए थे। हालांकि राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक कुल 1924 मरीजों में से 33 की मौत हो चुकी है। 200 लोग ठीक भी हो गए हैं। राज्य के सेहत विभाग की तरफ से बुधवार शाम को जारी स्पेशल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 46,026 लोगों की टेस्टिंग हुई है। इनमें से 40,637 की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं 3,465 का रिजल्ट आना बाकी है।

सेहत विभाग के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा लुधियाना में 5 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा रोपड़ में 2, जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर में 1-1 कोरोना संक्रमण के नये मामले मिले।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article