16.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

इंस्टाग्राम की सुपरस्टार और फेमस क्रिकेटर की वाइफ को मिल गई फिल्म में एंट्री!

Must read


Yuzvendra chahal wife: युजवेंद्र चहल की पत्नी और प्रोफेशनल डांसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. धनश्री जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘आकाशम दाती वस्तावा’ है, जो दिल राजू के प्रोडक्शन के तहत बन रही है. फिल्म में मशहूर कोरियोग्राफर यश मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म में मलयालम अभिनेत्री कार्तिका मुरलीधरन भी नजर आएंगी, जिन्होंने ‘सबा नायकन’ और ‘सीआईए’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की है.

धनश्री का अहम किरदार
इस फिल्म में धनश्री वर्मा का किरदार काफी अहम बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी डांस पर आधारित है, जो धनश्री की प्रतिभा को पूरी तरह से न्याय देती है. धनश्री की डांसिंग स्किल्स और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस के चलते उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस किरदार के लिए मेकर्स ने कई कलाकारों पर विचार किया था. एक तेलुगु मीडिया हाउस की रिपोर्ट में कहा गया, “‘आकाशम दाती वस्तावा’ एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें डांस का भरपूर स्कोप है. टीम को ऐसा कलाकार चाहिए था जो तेज और ग्रेसफुल डांस कर सके. कई विकल्पों पर विचार करने के बाद, उन्होंने धनश्री वर्मा को चुना.”

मुंबई से हैदराबाद तक शूटिंग का सिलसिला
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री ने अपनी भूमिका की गहराई को समझने के बाद फिल्म साइन की. बताया गया है कि उन्होंने मुंबई में फिल्म के कुछ दृश्य शूट कर लिए हैं और अब जल्द ही हैदराबाद में अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगी. यह फिल्म ससी कुमार मुतुलुरी के निर्देशन में बन रही है, जो उनका डेब्यू प्रोजेक्ट भी है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर जाने-माने गायक कार्तिक ने तैयार किया है.

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree

क्लासिकल डांसर से प्रोफेशनल डांसर तक का सफर
धनश्री वर्मा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं. 2018 में उन्होंने अपने डांस को प्रोफेशन बना लिया और एक डांस ट्रेनिंग व इवेंट्स इंस्टिट्यूट की शुरुआत की. युजवेंद्र चहल से उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई और दोनों ने महामारी के दौरान एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया. दिसंबर 2020 में दोनों ने एक निजी समारोह में शादी कर ली. शादी के बाद से यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने मजेदार और एंगेजिंग रील्स से फैंस का दिल जीत रही है. हालांकि, एक समय पर उनके अलगाव की अफवाहें भी उड़ीं, जिन्हें धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर खारिज कर दिया.

फिल्म के साथ नई शुरुआत
फिल्म ‘आकाशम दाती वस्तावा’ के जरिए धनश्री वर्मा एक बार फिर अपने फैंस को अपनी प्रतिभा से प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी यह नई शुरुआत कितनी सफल रहती है.

Tags: Dhanashree Verma, Entertainment news., Local18, Special Project, Yuzvendra Chahal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article