नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. ये हम सभी जानते हैं. इस बीच धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें दिख रहे इंसान को वह काफी मिस कर रही है. धनश्री ने इसके साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने बर्थडे विश किया.
दरअसल, धनश्री वर्मा अपने नाना जी को मिस कर रही है. धनश्री ने जो फोटो पोस्ट की है. उसमें उनके नाना और नानी जी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा,” मेजर मिसिंग.. हैप्पी बर्थडे नाना जी.” बता दें कि धनश्री चहल से शादी करने के बाद चर्चा में आई थी. पहली बार चहल और धनश्री डांस के जरिए मिले थे. चहल धनश्री से डांस सीखना चाहते थे और उन्होंने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था.
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 और टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. चहल 24 जनवरी 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:11 IST