13.3 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

वनडे के धुरंधर जिनका टेस्‍ट करियर रहा छोटा, इनमें भारत के 5 क्रिकेटर भी शामिल

Must read


नई दिल्‍ली. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट – टेस्‍ट,वनडे और टी20 कैरेक्‍टर के लिहाज से एकदम अलग हैं. किसी भी प्‍लेयर के लिए इन तीनों फॉर्मेट के मुताबिक खेल को ढालना आसान नहीं है.टेस्‍ट में जहां प्‍लेयर के पेंशेंस की परीक्षा होती है, वहीं वनडे में ‘कैलकुलेटेड रिस्‍क’ लेकर खेलना होता है. इस फॉर्मेट में आपको हालात के अनुसार गेम की ‘टोन’ सेट करनी होती है जबकि टी20 क्रिकेट में पहली ही गेंद से अग्रेसिव होना पड़ता है.

कई प्‍लेयर तो इन तीनों फॉर्मेट की नेशनल टीम के मेंबर हैं. इससे उलट कुछ प्‍लेयर ऐसे हैं जिनकी गिनती वनडे/टी20 के धुरंधर प्‍लेयर्स में तो होती है लेकिन टेस्‍ट मैचों में ये ज्‍यादा कामयाब नहीं हुए. यही कारण है कि क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में इन्‍हें काफी कम मैच खेलने को मिले. वेस्‍टइंडीज के किरोन पोलार्ड तो 100 से अधिक वनडे-टी20I में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करने के बावजूद टेस्‍ट खेले बिना ही रिटायर हो गए. नजर डालते हैं, ऐसे प्‍लेयर्स पर जिनका सीमित ओवरों के क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा लेकिन टेस्‍ट में ‘लंबी पारी’ नहीं खेल सके.

टेस्ट करियर में झटके 6 विकेट, इसमें हैट्रिक शामिल, 19 साल की उम्र में तोड़ा था अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड

196 वनडे खेले अजय जडेजा के खाते में सिर्फ 15 टेस्‍ट

वनडे में अजय जडेजा (Ajay Jadeja) की छवि बेहद चतुर प्‍लेयर की रही. क्रिकेटप्रेमियों को वर्ल्‍डकप 1996 की पाकिस्‍तान के खिलाफ उनकी 25 गेंदों पर 45 रनों की जोरदार पारी याद होगी जब उन्‍होंने वकार यूनुस के खिलाफ चौके-छक्‍के उड़ाए थे. इस पारी का भारत की जीत में अहम योगदान रहा था. 13 वनडे मैचों में जडेजा भारतीय टीम के कप्‍तान भी रहे. 1992 से 2000 तक भारत के लिए खेले जडेजा ने 196 वनडे में 37.47 के औसत से 5339 रन (4 शतक) बनाने के अलावा 20 विकेट भी लिए लेकिन टेस्‍ट का उनका सफर 15 मैचों तक जाकर ही थम गया. टेस्‍ट में उन्‍होंने 26.18 के औसत से 576 रन बनाए.

वनडे में बेवन का 50+ का औसत, सिर्फ 18 टेस्‍ट खेले
माइकल बेवन (Michael Bevan) को ऑस्‍ट्रेलिया का सर्वकालीन सर्वश्रेष्‍ठ वनडे बैटर माना जाता है. मिडिल ऑर्डर के बैटर बेबन कई बार टीम के लिए संकटमोचक बने. उनका ODI का औसत 50 से ऊपर का है. 1994 से 2004 तक ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 232 मैच खेले बेवन ने 53.58 के औसत से 6912 रन बनाए जिसमें 6 शतक हैं. वर्ल्‍डकप विजेता टीम के सदस्‍य बेवन ने वनडे में 29 विकेट भी लिए. लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में वे बेहद साधारण रहे. बेवन केवल 18 टेस्‍ट खेले जिसमें 29 के आसपास के औसत से 785 रन (6 अर्धशतक) बनाए.  ऑस्‍ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने 198 वनडे में 6 शतक की मदद से 5088 रन बनाने के अलावा 133 विकेट लिए लेकिन वे 26 टेस्‍ट ही खेल सके. उन्‍होंने इसमें भी 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए लेकिन उनके दौर की टीम में कई स्‍टार प्‍लेयर्स की मौजूदगी के कारण उन्‍हें कम टेस्‍ट मिल पाए.

डेब्‍यू और अखिरी टेस्‍ट में 10 विकेट, ब्रैडमैन पर लगा करियर खत्म करने का आरोप!

वनडे-टी20 के सुपरस्‍टार लेकिन 40 टेस्‍ट खेल पाए ‘युवी’
खेलप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का टेस्‍ट करियर भी छोटा रहा. युवराज ऐसे जाबांज खिलाड़ी हैं जिनका टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍डकप 2007 और वनडे वर्ल्‍डकप 2011 में चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा. टी20I में 6 छक्‍के लगाकर उन्‍होंने अपने शॉट्स की रेंज से दुनिया को चौंकाया था. वर्ल्‍डकप 2011 में तो वे प्‍लेयर ऑफ सीरीज रहे. युवराज की बैटिंग को देखना खास ट्रीट था. उन्‍होंने 304 वनडे में 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए. टी20I में 1177 रन व 28 विकेट उनके नाम पर हैं. युवराज कई रनचेज में भारत की जीत के हीरो बने. बहरहाल, वे 40 टेस्‍ट ही खेल सके जिसमें उन्‍होंने 3 शतक की मदद से 1900 रन (औसत 33.92) बनाए. टेस्‍ट करियर के दौरान लंबे समय तक उन्‍हें 12वां खिलाड़ी बनकर बेंच पर बैठना पड़ा. युवराज कई बार कम टेस्‍ट में मौका मिलने की पीड़ा को बयां कर चुके हैं. 2000 से 2017 तक भारतीय क्रिकेट के मेंबर रहे युवराज ने अपना आखिरी टेस्‍ट दिसंबर 2012 में खेला था. इसके बाद वे अपने लिए टेस्‍ट में मौके का इंतजार करते ही रह गए.

‘बूम-बूम अफरीदी’ खेल पाए सिर्फ 27 टेस्‍ट

Yuvraj Singh, Suresh raina, Shahid Afridi, Chris Harris, Michael Bevan, Ajay Jadeja, Nick Knight, Andre Russell, Mohammad Kaif, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, क्रिस हैरिस, माइकल बेवन, अजय जडेजा, निक नाइट, आंद्रे रसेल, मोहम्‍मद कैफ

पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की जबर्दस्‍त फैन फालोइंग है. बैटिंग-बॉलिंग से वे किसी भी वनडे या टी20 का रुख पलटने में माहिर थे. ‘लाला’ का बल्‍ला जब चलता था तो बड़ा से बड़ा टारगेट संभव नजर आता था. वनडे में अफरीदी ने महज 37 गेंदों पर शतक जड़कर कम उम्र में ही वाहवाही बटोरी थी. उन्‍होंने 398 वनडे और 99 टी20 खेले. वनडे में 8064 रन व 395 विकेट और टी20I में 1416 रन व 98 विकेट उनके नाम पर हैं. लेकिन अफरीदी का टेस्‍ट करियर लंबा नहीं रहा. उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच भले ही मई 2018 में खेला लेकिन इस ऑलराउंडर के टेस्‍ट सफर पर जुलाई 2010 में 27 टेस्‍ट के बाद ही ‘फुलस्‍टाप’ लग गया था. वनडे और टी20 की तरह टेस्‍ट में भी आक्रामक बैटिंग करना अफरीदी को पसंद था लेकिन वीरेंद्र सहवाग की तरह तीनों फॉर्मेट के उपयोगी खिलाड़ी वे नहीं बन पाए. अफरीदी ने टेस्‍ट में 1714 रन बनाए और 48 विकेट लिए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में बहनों की जोड़‍ियां, जुड़वा ब्‍लैकवेल का तो चेहरा एक जैसा, पहचानना मुश्किल

वनडे में खूब कामयाब लेकिन टेस्‍ट में फ्लॉप हैरिस
न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस हैरिस (Chris Harris) ने भी वनडे में धूम मचाते हुए 250 मैचों में एक शतक की मदद से 4379 रन बनाने के अलावा 203 विकेट लिए. वनडे में हैरिस (1990-2004) की इकोनॉमी 4.28 की थी जो उनके चतुर बॉलर होने का सबूत है. हालांकि टेस्‍ट क्रिकेट में हैरिस का जादू नहीं चला और 23 टेस्‍ट में वे 20.44 के औसत से 777 रन बनाने के अलावा 16 विकेट ही ले पाए.

वनडे में 5 शतक लेकिन सिर्फ 17 टेस्‍ट ही खेल सके नाइट
इंग्‍लैंड के निक नाइट (Nick Knight) का टेस्‍ट रिकॉर्ड साधारण ही है. वे 17 टेस्‍ट ही खेल पाए. बाएं हाथ के बैटर नाइट (1995-2003) वनडे में आक्रामक रुख से बॉलर्स पर दबाव बनाते थे. 100 वनडे में उन्‍होंने 40.41 के औसत से 3637 रन (5 शतक) बनाए लेकिन 17 टेस्‍ट में 23.96 के औसत से 719 रन ही बना सके. नाइट की तरह इंग्‍लैंड के नील फेयरब्रदर (Neil Fairbrother) भी वनडे के अच्‍छे बैटर थे. मिडिल ऑर्डर के बाएं हाथ के बैटर फेयरब्रदर ने 75 वनडे में 39.47 के औसत से 2092 रन बनाए लेकिन10 टेस्‍ट ही खेल पाए. वे टेस्‍ट में 15.64 के औसत से 219 रन ही बना सके.

सिर्फ 12 दिन का इंटरनेशनल करियर, आखिरी ODI में हैट्रिक सहित ‘पंजा’ जड़ा लेकिन..

वनडे में कई रिकॉर्ड लेकिन टेस्‍ट में नहीं चले आगरकर

Yuvraj Singh, Suresh raina, Shahid Afridi, Chris Harris, Michael Bevan, Ajay Jadeja, Nick Knight, Andre Russell, Mohammad Kaif, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, क्रिस हैरिस, माइकल बेवन, अजय जडेजा, निक नाइट, आंद्रे रसेल, मोहम्‍मद कैफ

तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) का टेस्‍ट करियर भी छोटा रहा जबकि वनडे में उन्‍होंने 288 विकेट लिए. महज 23 वनडे में 50 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाने वाले आगरकर इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक (21) बनाने वाले बैटर भी हैं. सिलेक्‍शन कमेटी के मौजूदा चेयरमैन आगरकर ने 191 वनडे में 27.85 के औसत से 288 विकेट (10 बार 4 और दो बार पारी में 5 विकेट) लिए लेकिन टेस्‍ट में वे कुछ खास नहीं कर पाए. आगरकर 26 टेस्‍ट ही खेल सके जिसमें 47.32 के औसत से 58 विकेट लिए.

रैना ने डेब्यू टेस्‍ट में शतक जड़ा लेकिन…

Yuvraj Singh, Suresh raina, Shahid Afridi, Chris Harris, Michael Bevan, Ajay Jadeja, Nick Knight, Andre Russell, Mohammad Kaif, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, क्रिस हैरिस, माइकल बेवन, अजय जडेजा, निक नाइट, आंद्रे रसेल, मोहम्‍मद कैफ

खब्‍बू बैटर सुरेश रैना (2005-2018) वनडे और टी20 मैचों में भारत के स्‍पेशल खिलाड़ी रहे. उन्‍होंने 226 वनडे में 35.31 के औसत से 5614 रन (5 शतक) बनाने के अलावा 36 विकेट भी लिए. टी20I में भारत की ओर से पहला शतक उन्‍होंने ही लगाया. रैना (Suresh raina) ने 78 टी20I में 29.18 के औसत से 1605 रन बनाए और 13 विकेट भी हासिल किए. टेस्‍ट करियर का आगाज उन्‍होंने डेब्‍यू मैच में शतक जड़कर किया था लेकिन इस सफलता को बरकरार नहीं रख पाए. माना जाता है कि शॉर्टपिच बॉलिंग के सामने असहज रहना उन्‍हें भारी पड़ा. रैना 18 टेस्‍ट ही खेल पाए जिसमें 768 रन बनाए.

उधार के बैट से ‘धमाल’…एंडी सैंडम, जिमी अमरनाथ, अफरीदी और धवन ने किया कमाल

इसी तरह ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (चोटों से परेशान रहे), भारत के मोहम्‍मद कैफ अैर वेस्‍टइंडीज के आंद्रे रसेल का टेस्‍ट करियर भी उनके वनडे/टी20 करियर की तुलना में काफी छोटा रहा.

Tags: Ajay jadeja, Ajit Agarkar, Andre Russell, Shahid afridi, Suresh raina, Yuvraj singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article