-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

‘धोनी को अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए,' युवराज सिंह के पिता ने उगला जहर

Must read


नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बड़ा आरोप लगाया है. योगराज का कहना है कि धोनी ने युवराज के क्रिकेट करियर को 4-5 साल छोटा कर बर्बाद कर दिया. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की. योगराज सिंह ने कहा कि उनका बेटा युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए ‘भारत रत्न’ का हकदार है. उन्होंने कहा कि इस ऑलराउंडर को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए. योगराज ने कहा कि युवराज ने जिस तरह से कैंसर से जंग लड़कर दूसरी पारी यादगार बनाई, उसको देखते हुए उसे यह सम्मान मिलना चाहिए.

क्रिकेट और खिलाड़ियों पर बेबाक राय देने वाले योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) को आड़े हाथों लिया है. योगराज ने कहा कि युवराज सीनियर राष्ट्रीय टीम में और अधिक योगदान दे सकते थे. उन्होंने कहा कि युवराज भारतीय क्रिकेट का बेजोड़ ऑलराउंडर था. योगराज ने पहले भी धोनी को लेकर कहा था कि जब युवी कप्तान माही के साथ नेशनल टीम में खेलते थे तब उन्होंने बेटे की लाइफ को मुश्किल बना दिया था.

Explained: राहुल द्रविड़ के बेटे समित इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल, फिर भी वर्ल्ड कप खेलना क्यों है मुश्किल, जानें क्या है माजरा

स्टार क्रिकेटर ने जड़ा 40वां शतक, 13 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, इंग्लैंड में लहराया बल्ला

‘मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा’
योगराज सिंह ने स्विच यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, ‘ मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा. उसे खुद को शीशे में देखना चाहिए. वह बतौर क्रिकेटर शानदार था, जिसे मैं सैल्यूट करता हूं. लेकिन जो कुछ उसने मेरे बेटे साथ किया उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता. उसने जो कुछ किया वह सब सामने आ रहा है. और उसे माफ नहीं किया जा सकता.’

‘उसने मेरे बेटे की लाइफ खराब की’
बकौल योगराज सिंह, ‘ उस शख्स ने मेरे बेटे की लाइफ बर्बाद की, जो चार-पांच साल और खेल सकता था. मैं चैलेंज करता हूं कि युवराज सिंह जैसा बेटा कोई पैदा करके दिखाए. यहां तक की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी कह चुके हैं कि उन्होंने कभी युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी नहीं देखा था. उसने कैंसर से लड़ते हुए देश के लिए वर्ल्ड कप जीता, इसलिए उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.’

युवी-धोनी ने साथ में खेले 273 मैच
युवराज सिंह और धोनी ने भारत के लिए एक साथ कुल 273 मैच खेले. दोनों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई बार यादगार साझेदारियां की. दोनों क्रिकेटर धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड कप जीत के दौरान लिमिटेड ओवर्स की टीम का चेहरा थे. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दी. गेंदबाजी में भी युवी ने धमाल मचाया.

Tags: Ms dhoni, Yograj singh, Yuvraj singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article