2.8 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

IND vs AUS Test: यशस्वी जायसवाल का गोल्डन डक, मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Must read



नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट की बेहतरीन शुरुआत हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपने इरादे जता दिए हैं. मिचेल स्टार्क ने अपनी पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को चलता किया. इसके साथ ही पिछले मैच में 161 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम गोल्डन डक जुड़ गया.

भारतीय टीम एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा टीम में लौट चुके हैं, लेकिन वे मिडिल-ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. भारतीय बैटिंग की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की. मैच की पहली गेंद का सामना यशस्वी ने किया. स्टार्क की यह गेंद बिलकुल वैसी ही थी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया का पेसर जाना जाता है. मिचेल स्टार्क की गेंद पिच होने के बाद बाएं हाथ के बैटर के लिए बाहर निकली. यशस्वी जब तक गेंद की लाइन में बैट लाते तब तक यह पैड से टकरा चुकी थी. यशस्वी विकेट के सामने पकड़े गए और उन्हें भी यकीन था कि वे आउट हैं. इसीलिए उन्होंने डीआरएस भी नहीं लिया.

IND vs AUS LIVE Scorecard: जायशवाल हुए गोल्डन डक, केएल राहुल को मिला जीवनदान, भारत 9.2 ओवर के बाद 29/1

IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 3 बदलाव कर किया हैरान, रोहित-गिल के साथ दिग्गज की भी वापसी, India Playing XI

करियर में तीसरी बार पहली गेंद पर विकेट
मिचेल स्टार्क ने इसके साथ ही पहली गेंद पर सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. स्टार्क ने टेस्ट करियर में तीसरी बार मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उनसे पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के पेड्रो कॉलिंस ही यह कमाल कर सके थे.

कपिल ले चुके 2 बार ले चुके पहली गेंद पर विकेट
भारत के कपिल देव भी टेस्ट करियर में अपनी पहली ही गेंद पर 2 बार विकेट ले चुके हैं. कपिल के अलावा रिचर्ड हैडली, ज्योफ अर्नॉल्ड और सुरंगा लकमल भी टेस्ट मैच की पहली गेंद पर 2 बार विकेट ले चुके हैं.

Tags: India vs Australia, Mitchell Starc, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article